ETV Bharat / state

Patna News: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत - पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग

Patna Crime News: पटना के सैदपुर हॉस्टल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. आज सरस्वती माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान एक युवक ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर फायरिंग की. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गयी. फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है.

पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग
पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 10:23 PM IST

पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग

पटना: राजधानी पटना में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के नाम पर सड़क पर गुंडई की गयी. इसका एक झलक सैदपुर छात्रावास में स्थापित सरस्वती माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान देखने को मिला. विसर्जन जुलूस में एक युवक ने बीच सड़क पर हथियार निकालकर हवाई फायरिंग (Firing In Patna) शुरू कर दी. वह भी तब जब मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गयी. जिसे इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: जनेऊ और मुंडन संस्कार में डांस कर रहे थे बच्चे, अचानक होने लगी फायरिंग, देखें Video

गोली लगने से घायल छात्र की मौत: गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और वरीय अधिकारी पीएमसीएच पहुंच गए. घटनास्थल पर तनाव का माहौल है. ऐसे में पुलिस वहां कैम्प कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. इधर, छात्र की मौत से मातमी सन्नाटा पसर गया.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस का फ्लैग मार्च, SSP भी हुए शामिल

फायरिंग करते वीडियो आया सामने: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग करते युवक का वीडियो भी समाने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नारंगी रंग का कुर्ता पहने हुए है. वह कमर से हथियार बाहर निकालकर बेधड़क बीच सड़क पर हवाई फायरिंग करता है. गोली की आवाज सुनते ही पुलिस सतर्क हो जाती है. फायरिंग करने वाले युवक को अन्य युवक अपने साथ लेकर भीड़ में शामिल हो जाते हैं. इधर, फायरिंग वाले स्पॉट पर पहुंची पुलिस इधर-उधर देखती रह जाती है.

जुलूस के दौरान आधा दर्जन राउंड फायरिंग: दरअसल, यह विसर्जन डीजे के साथ कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलम्बर से लेकर दिनकर गोलम्बर होते हुए निकला. इस बीच पुलिस की मौजूदगी में आधा दर्जन फायरिंग की गयी. फायरिंग का जो वीडियो सामने आया है, उस समय जुलूस दिनकर चौराहे से नाला रोड की तरफ जा रहा था. दिनकर गोलंबर पर मौजूद धनराज फास्ट फूड के ठीक सामने फायरिंग की जाती है. पुलिस पूरे रास्ते युवक सिर्फ खोजती ही नजर आती है लेकिन पकड़ नहीं पायी.

पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग

पटना: राजधानी पटना में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के नाम पर सड़क पर गुंडई की गयी. इसका एक झलक सैदपुर छात्रावास में स्थापित सरस्वती माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान देखने को मिला. विसर्जन जुलूस में एक युवक ने बीच सड़क पर हथियार निकालकर हवाई फायरिंग (Firing In Patna) शुरू कर दी. वह भी तब जब मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गयी. जिसे इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: जनेऊ और मुंडन संस्कार में डांस कर रहे थे बच्चे, अचानक होने लगी फायरिंग, देखें Video

गोली लगने से घायल छात्र की मौत: गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और वरीय अधिकारी पीएमसीएच पहुंच गए. घटनास्थल पर तनाव का माहौल है. ऐसे में पुलिस वहां कैम्प कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. इधर, छात्र की मौत से मातमी सन्नाटा पसर गया.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस का फ्लैग मार्च, SSP भी हुए शामिल

फायरिंग करते वीडियो आया सामने: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग करते युवक का वीडियो भी समाने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नारंगी रंग का कुर्ता पहने हुए है. वह कमर से हथियार बाहर निकालकर बेधड़क बीच सड़क पर हवाई फायरिंग करता है. गोली की आवाज सुनते ही पुलिस सतर्क हो जाती है. फायरिंग करने वाले युवक को अन्य युवक अपने साथ लेकर भीड़ में शामिल हो जाते हैं. इधर, फायरिंग वाले स्पॉट पर पहुंची पुलिस इधर-उधर देखती रह जाती है.

जुलूस के दौरान आधा दर्जन राउंड फायरिंग: दरअसल, यह विसर्जन डीजे के साथ कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलम्बर से लेकर दिनकर गोलम्बर होते हुए निकला. इस बीच पुलिस की मौजूदगी में आधा दर्जन फायरिंग की गयी. फायरिंग का जो वीडियो सामने आया है, उस समय जुलूस दिनकर चौराहे से नाला रोड की तरफ जा रहा था. दिनकर गोलंबर पर मौजूद धनराज फास्ट फूड के ठीक सामने फायरिंग की जाती है. पुलिस पूरे रास्ते युवक सिर्फ खोजती ही नजर आती है लेकिन पकड़ नहीं पायी.

Last Updated : Jan 27, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.