नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चलने की खबर सामने आई है. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है. इस गोलीबारी में एक छात्र के घायल होने की भी खबर है.
विश्वविद्यालय परिसर में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्र बिना अनुमति के पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इसी दौरान एक छात्र आवेश में आकर अपनी पिस्टल निकाल कर हवा में लहराने लगा और अनाप शनाप बोलने लगा. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ेंः 'जोश-जोश में बोल दी थी असम को देश से काटने की बात'
लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया लिया और थाने ले गई.