पटना: बिहटा के आईआईटी से गोलीबारी की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि आईआईटी कैंपस में देर रात भवन निर्माण को लेकर दो ठेकेदारों में झड़प हो गई. देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई कि गोली चल गई. इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए हैं.
क्या है मामला?
घायल मजदूर ने बताया कि एक ठेकेदार आईआईटी कैम्पस के अंदर बियर पी रहा था और उसने मजदूरों को बियर बोतल उठाने को कहा. मजदूरों ने ऐसा करने से मना किया तो ठेकेदार बहस करने लगा और फिर मारपीट शुरू कर दी. मजदूर ने ये भी कहा कि ठेकेदार ने उसे गोली से मारने की धमकी भी दी और देखते ही देखते गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. बता दें आरोपी ठेकेदार फरार हैं.
PMCH में रेफर घायल
घायल मजदूरों को आईआईटी सुरक्षा गार्डों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत देखते हुए तीनों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार आईआईटी कैंपस पहुंचे. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कंपनी नागार्जुन ने दो ठेकेदारों को भवन निर्माण का काम दे रखा था. उन्होंने कहा कि बुधवार की देर रात दोनों ठेकेदारों में मारपीट हो गई. जिसके बाद गोलीबारी होने लगी. सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है.