पटना: राजधानी से बर्थडे पार्टी में गोली चलने का मामला सामने आया है. कदमकुंआ थाना क्षेत्र युवकों ने पार्टी के दौरान जमकर फायरिंग की. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार कदमकुंआ थाना क्षेत्र के नयाटोला स्थित बाइकर गैंग के प्रमुख अंकित सिन्हा उर्फ शेरा सिंह के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान जमकर गोलीबाली हुई. वहीं, इस कार्यक्रम में कई बाइकर गैंग के कई सदस्य मौजूद रहे.
जमकर हुई गोलीबारी
बर्थडे पार्टी में आए युवा मेहमानों के साथ खुद अंकित उर्फ शेरा भोजपुरी गानों की धुन पर दनादन गोलियां चलाते नजर आ रहा था और खुद अंकित अपने फेसबुक साइट के माध्यम से इस पूरी गोलीबारी को लाइव भी कर रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर छापेमारी कर मौके से नसे के धुत्त दर्जनभर युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाई. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से 7 देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ तीन पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद किया है. वही इस बर्थडे में महंगी महंगी बाइक से पहुंचे युवकों के कई बाइके भी पुलिस ने जब्त की है.