पटनाः राजधानी के एक प्लाई फैक्ट्री में भीष्ण आग लग गई. आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को देखते देखते अपने जद में ले लिया. घटना कदम कुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर इलाके के पुस्तकालय लेन की है. इस घटना में लाखों रूपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
फर्नीचर बनाने का होता था काम
कदम कुआं थाना क्षेत्र के पुस्तकालय लेन स्थित प्लाई फैक्ट्री में फर्नीचर बनाने का काम होता था. मंगलवार की सुबह जब लोग वोट देने मतदान केंद्र जा रहे थे तभी उन्होंने फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देखीं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फैक्ट्री के मालिक और स्थानीय प्रशासन को दी.
मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर होने पर आग की लपटें आसपास मौजूद झोपड़ियां और मकानों को भी अपने जद में ले लेती. घटना के बाद सवाल उठता है कि इतनी घनी आबादी और संकीर्ण रास्ते वाले इलाके में फैक्ट्री चलाने का आदेश कैसे मिला.