पटना: शुक्रवार की रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा स्थित बुद्धा टोयोटा शो रूम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बाईपास एनएच-30 के पास अफरा-तफरी मच गई.
कर्मचारियों ने दी सूचना
शो रूम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना दीदारगंज पुलिस को दी. आग लगने की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना और फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
आग की लपटें इतनी तेज थी कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक लाखों रुपये की गाड़ी जलकर राख हो गई. फिलहाल दीदारगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.