पटना : बिहार की राजधानी पटना में आग लग (Fire In Patna) गयी. पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र में यह आग लगी. आग में चार साल बच्चा झुलस गया है. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस आग में घर में रखे सामान जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ें - पटना के फुलवारी शरीफ में लगी भीषण आग, कोठी जलकर हुई राख
मकान में लगी भीषण आग : खाजेकला थाना क्षेत्र के मोगलपुरा चौकी इलाके में मौजूद एक मकान में भीषण आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया. पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन जब स्थिति विकराल हो गयी तो दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी.
आग में बच्चा झुलसा : सूचना पाकर दमकल की दो छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक इस आग की चपेट में एक 4 साल का मासूम बुरी तरह से झुलस गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चे की स्थिति काफी खराब है. झुलसे बच्चे की पहचान मो. जैन के रूप में की गयी है.
आग से आसपास के लोग सहमे : आग में घर में रखे सामान भी जलकर पूरी तरह राख हो गए. घर का पंखा, पलंग, फ्रिज समेत कई कीमती सामान जल गए. कहा जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. जिसने काफी भयावह रूप धारण कर लिया. इस आग की वजह से आसपास के लोग भी काफी सहम गए.
''यहां एक घर में आग लगी थी. हमोलोगों को सूचना मिली तो यहां पहुंचे. दो दमकल की छोटी गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. एक बड़ी गाड़ी भी आयी थी लेकिन जगह नहीं होने के कारण यहां तक नहीं पहुंच पायी. आग पर अभी पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. एक बच्चा इसमें जख्मी हो गया है उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. लोग कह रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.''- प्रभात कुमार सिंह, फायर बिग्रेड कर्मी