पटना (पटना सिटी): राजधानी (Patna) के पटना सिटी क्षेत्र के गौरीचक थाना इलाके के उषा मार्टिन प्राइवेट स्कूल के पास एक प्लास्टिक गोडाउन में अचानक आग लग गई. जिससे बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया है कि गोडाउन में आग से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें : नवादा: निर्माणधीन होटल में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
शार्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने का कारण पता नहीं चल सका. शुरुआती जांच में बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया है कि गोडाउन में आग से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें : सिवान: फुटवियर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
स्थानीय लोगों ने बताया कि, इस भयंकर आग की लपटें देख लोग इधर उधर भागने लगे. इसके बाद फायर बिग्रेड टीम को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल गोडाउन में आग कैसे लगी. और गोडाउन में कौन-कौन सी कम्पनियों के सामान रखे थे इसकी जांच पुलिस कर रही है.