पटना: अगमकुआं थाना परिसर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. जिसमें थाना परिसर में रखी गयी दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गई. अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
इसे भी पढ़ें: अनुकंपा पर नौकरी के नियमों में बड़ा बदलाव, HC के निर्देश पर सरकार ने किया फेरबदल
दर्जनभर गाड़ियों में लगी आग
घटना पटनासिटी के अगमकुआं थाना परिसर की है. जानकारी के मुताबिक थाना कैंपस में लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. ट्रांसफॉर्मर का तेल नीचे लगी गाड़ियों पर गिरने से आग ने भयंकर रुप ले लिया है. जिसके बाद थाना परिसर में जब्त कई दर्जन गाड़ियां जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का दर्द दोबारा नहीं झेलना चाहते मजदूर, प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
आग पर पाया गया काबू
अगमकुआं पुलिस ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में अचानक लग गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है.