पटना: राजधानी पटना में एक मकान के छत पर बने टावर में अचानक भीषण आग लग गई. मामला जिले के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर-1 का है. यहां मकान के छप पर बने टावर में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें - आग की चपेट में आने से कई दुकानें जलकर खाक, 30 लाख की संपत्ति का नुकसान
बताया जा रहा है कि बुधवार को कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर-1 में शंकर साह के मकान के ऊपरी तले पर स्थित रिलायंस के टावर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. सबसे पहले टावर से धुआं निकलना शुरू हुआ तो लोगों ने मकान मालिक और स्थानीय थाने के साथ-साथ दमकल विभाग को सूचित किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के देने के दौरान देखते ही देखते टावर से निकल रहा धुआं आग की लपटों में बदल गया और उसके बाद रिलायंस का टावर पूरी तरह से धधक उठा. वहीं, दमकल विभाग को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों और कर्मियों ने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दमकल कर्मी परमात्मा बैठा ने बताया कि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टावर में लगी आग पर काबू कर लिया गया है. इस अगलगी की घटना में किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, मकान के ऊपर स्थापित टावर पूरी तरह से जल गया है.
यह भी पढ़ें - शिवहर में आग लगने से जला किसान का घर, चार मवेशियों की झुलसकर मौत