पटना: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित थाने के बगल में स्थित झोपड़पट्टी में आग लग गई. सैकड़ों झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट करने की भी आशंका जतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो वहां कई मवेशी भी बंधे थे. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी बात नहीं बताई गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गयी थी. कुछ लोग सामान निकालकर सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः Purnea News: गहरी नींद में सो रहे थे ग्रामीण, रात 2 बजे लगी आग, 10 घर जलकर राख
भगदड़ की स्थितिः आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. बताया जाता है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया है. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ तमाम पुलिस बल और अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद है. आग इतनी भयानक है कि झोपड़पट्टी से उड़कर बगल के सरकारी ऑफिस में भी आग लग गई है. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे हुए हैं. भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. आसपास के लोग घरों को खाली कर रहे हैं.
प्रशासन ने कुछ भी बताने से इंकार कियाः आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. कुछ लोग खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कह रहे हैं. प्रशासन ने भी अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है. आग पर काबू पा लेने के बाद क्षति का आंकलन किया जाएगा. बताया जाता है कि शास्त्री नगर थाना के सामने कई वर्षों से लगभग 200 से 300 झोपड़ी थी. आज अचानक उसी झोपड़पट्टी में आग लग गई. कई घर जलकर राख हो गए.