पटना : राजधानी के जीवी मॉल में आग लगने की बड़ी खबर सामने आ रही है. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित जीवी मॉल के पांचवें फ्लोर पर आग लगी है. आगलगी की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
जीवी मॉल के पांचवे फ्लोर में लगी आग के बाद मॉल में हंड़कंप मच गया. वहीं, आग लगने से इस फ्लोर में घुंआ भर गया है. वहीं, आग कैसे लगी इसके कारण की पुष्टि नहीं की गई है.
-
कश्मीर के अनंतनाग पहुंचे अजीत डोभाल, बच्चे से पूछा - स्कूल बंद होने से खुश हो? https://t.co/qkude1uQad
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कश्मीर के अनंतनाग पहुंचे अजीत डोभाल, बच्चे से पूछा - स्कूल बंद होने से खुश हो? https://t.co/qkude1uQad
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019कश्मीर के अनंतनाग पहुंचे अजीत डोभाल, बच्चे से पूछा - स्कूल बंद होने से खुश हो? https://t.co/qkude1uQad
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019
खबर लिखे जाने तक आगलगी के इस मामले के बाद से मॉल को खाली कराया जा रहा है. मॉल में मौजूद लोगों को धैर्यपूर्वक बाहर निकलने को कहा गया है. वहीं, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के जवान आग में काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.