पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना में से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना इलाकों में इन दिनों खलिहान में रखे धान के पुंज में आग (Fire In Paddy Kept In Threshing Floor) लगने की घटना लगातार सामने आ रही है. इस घटना से किसान परेशान हैं और वो रतजगा कर अपने धान के पुंज को बचाने में लगे हुए हैं. मंगलवार की देर रात भगवानगंज थाना क्षेत्र के देवरिया पंचायत के राजाचक गांव खलिहान में रखे धान में आग लग गई. इस घटना में खलिहान में रखे आठ बीघे के धान की फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना के धनरूआ में अगलगी से किसानों की फसल जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
8 बीघे का धान जलकर राख: अगलगी की घटना में 8 बीघे के धान यानी करीब 80 क्विंटल धान के पूंज में आग लगने से पूरा का पूरा धान जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान का नाम पप्पू यादव है. हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह से धान को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरा का पूरा धान जलकर खाक हो गया. आए दिन कहीं ना कहीं खलिहान में आग लगने से किसान आहत और परेशान भी हैं.
बीते दिनों धनरूआ में हुई थी अगलगी: मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ में बीती देर रात जिस तरह से आगलगी की घटना घटी थी. उसके बाद आज मसौढ़ी के भगवानगंज में मंगलवार को देवरिया पंचायत के राजाचक में खलिहान में आग लग गई. इस घटना के संबंध में अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा के लिए गुहार लगाई गई है.
"लगातार पंचायतों में अगलगी की घटना से किसान परेशान हैं और रतजग्गा करने को विवश हैं. आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. भगवानगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दी गई है. पुलिस जांच में जुटी है."- प्रिया कुमारी, मुखिया, देवरिया पंचायत, भगवानगंज