पटना: दानापुर गोला रोड स्थित बैंक कॉलानी के लेन नम्बर 8 में एक पंडाल डेकोरेटर के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई. गोदाम के ठीक सटे नव्या इन्क्लेव अपार्टमेंट के लोग डर से अपार्टमेंट के बाहर निकल गए. आग गोदाम के ऊपर हाई टेंशन लाइन से चिंगारी गिरने से लगी.
ये भी पढ़ें....पटना के अगमकुआं थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त दर्जनभर गाड़ियां जलकर खाक
दमकल ने आग पर पाया काबू
रास्ता संकरी होने की वजह से अग्निशमन वाहन की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी. जिसके बाद छोटी अग्निशमन की पांच दमकल घटना स्थल पर पहुंची. काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. पास के अपार्टमेंट के लोगों ने अपार्टमेंट के मोटर से पानी लेकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
ये भी पढ़ें....बेतिया: गम्हरिया गांव में आग लगने से 2 घर जले, लाखों की संपत्ति राख
10 लाख का समान जलकर राख
वहीं, कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना से सटे दानापुर में आग लगने से कुछ दिन पहले ही आरपीएस के पास शुशीला अपार्टमेन्ट में मां बेटे की मौत हो गई थी और आज सुबह पंडाल डेकोरेटर के गोदाम में अचानक आग लगने से लगभग 10 लाख का समान जलकर राख हो गया.