पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना में प्रधानमंत्री के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. बीजेपी जिला ग्रामीण ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रवि कुमार ने यह मामला दर्ज करवाया है. बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता रामप्रवेश यादव के खिलाफ पालीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.
आमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का आरोप
बीजेपी नेता रवि कुमार ने बताया कि वाट्सएप ग्रुप, पालीगंज आसपास न्यूज में 30 अक्टूबर को बसपा के नेता रामप्रवेश यादव जो दुल्हिन बाजार थाना के बेल्होरी गांव के निवासी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों और युवाओं को भड़काने वाला मैसेज पोस्ट किया. इसी कारण से उसके खिलाफ हमने पालीगंज थाना में मामला दर्ज करवाया. वहीं, उन्होंने पुलिस से जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
भाजपा नेता रवि कुमार के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बसपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस मामले पर पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बीजेपी नेता रवि कुमार के लिखित शिकायत पर बसपा नेता रामप्रवेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी.