ETV Bharat / state

बीजेपी समर्थक से मारपीट का मामला: विधायक अरुण सिन्हा के पुत्र आशीष के खिलाफ FIR - Bihar News

भाजपा विधायक अरुण सिन्हा (BJP MLA Arun Sinha) के पुत्र आशीष सिन्हा पर मामला दर्ज हुआ है. विधायक पुत्र पर बीजेपी समर्थक के भाई और पिता के साथ मारपीट का आरोप लगा है. दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत थाने में दी गयी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विधायक अरुण सिन्हा के पुत्र आशीष सिन्हा के खिलाफ एफआईआर
विधायक अरुण सिन्हा के पुत्र आशीष सिन्हा के खिलाफ एफआईआर
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:17 PM IST

विधायक पुत्र आशीष सिन्हा के खिलाफ एफआईआर

पटना: कुम्हरार विधानसभा के भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के पुत्र आशीष सिन्हा पर कदमकुआं पुलिस ने एफआईआर दर्ज की (FIR On BJP MLA Arun Sinha Son Ashish Sinha) है. विधायक पुत्र पर बीजेपी समर्थक से मारपीट का आरोप लगा है. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित संतोष यादव ने थाने में लिखित आवेदन कर विधायक पुत्र के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके अनुसार संतोष यादव के भाई और पिता को विधायक पुत्र आशीष सिन्हा ने घर से बुलाकर अभ्रद व्यवहार किया.

यह भी पढ़ें: भागलपुर फायरिंग मामला: JDU विधायक गोपाल मंडल और उनके बेटे आशीष सहित 4 पर FIR दर्ज

दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया: विधायक पुत्र आशीष सिन्हा ने भी काउंटर एफआईआर करायी है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.


"दोनों पक्षो का आवेदन स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद जो भी पक्ष इस मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा" -अशोक सिंह, टाउन डीएसपी

दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप: बीते 19 दिसंबर को पटना के कदमकुआं थाने में बीजेपी समर्थक संतोष यादव ने विधायक पुत्र आशीष सिन्हा के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. संतोष यादव का कहना है कि वह वर्षों से पार्टी की सेवा करते आए हैं. लेकिन आशीष सिन्हा ने उनके उनके भाई और उनके पिता के साथ अभद्र व्यवहार करके उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है. संतोष यादव के भाई विक्की यादव ने बताया कि जिस रात को आशीष अपने समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचे थे. उस समय वह नशे में थे. वहीं विधायक पुत्र आशीष सिन्हा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे पूरे तरह से निर्दोष हैं.

विधायक पुत्र आशीष सिन्हा के खिलाफ एफआईआर

पटना: कुम्हरार विधानसभा के भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के पुत्र आशीष सिन्हा पर कदमकुआं पुलिस ने एफआईआर दर्ज की (FIR On BJP MLA Arun Sinha Son Ashish Sinha) है. विधायक पुत्र पर बीजेपी समर्थक से मारपीट का आरोप लगा है. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित संतोष यादव ने थाने में लिखित आवेदन कर विधायक पुत्र के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके अनुसार संतोष यादव के भाई और पिता को विधायक पुत्र आशीष सिन्हा ने घर से बुलाकर अभ्रद व्यवहार किया.

यह भी पढ़ें: भागलपुर फायरिंग मामला: JDU विधायक गोपाल मंडल और उनके बेटे आशीष सहित 4 पर FIR दर्ज

दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया: विधायक पुत्र आशीष सिन्हा ने भी काउंटर एफआईआर करायी है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.


"दोनों पक्षो का आवेदन स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद जो भी पक्ष इस मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा" -अशोक सिंह, टाउन डीएसपी

दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप: बीते 19 दिसंबर को पटना के कदमकुआं थाने में बीजेपी समर्थक संतोष यादव ने विधायक पुत्र आशीष सिन्हा के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. संतोष यादव का कहना है कि वह वर्षों से पार्टी की सेवा करते आए हैं. लेकिन आशीष सिन्हा ने उनके उनके भाई और उनके पिता के साथ अभद्र व्यवहार करके उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है. संतोष यादव के भाई विक्की यादव ने बताया कि जिस रात को आशीष अपने समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचे थे. उस समय वह नशे में थे. वहीं विधायक पुत्र आशीष सिन्हा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे पूरे तरह से निर्दोष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.