पटना : पटना के बेऊर जेल में रविवार को हुए हंगामे को लेकर अनंत समर्थकों पर बेऊर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही जेल के अंदर बंद अनंत सिंह के 31 बंदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का फैसला प्रशासन की ओर से लिया गया है. बता दें कि रविवार को भोर में जेल के अंदर अनंत सिंह के समर्थक के द्वारा जेल के अंदर जबरदस्त हंगामा करने का आरोप है. जिसके बाद 4 कक्षपाल भी बुरी तरह घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Anant Singh : 'यही दिन देखने के लिए RJD से..' बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी ने तेजस्वी से पूछा
जेल में बंद 31 अनंत सिंह के समर्थकों पर FIR : इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए अनंत सिंह के साथ उनके कई समर्थकों पर पटना के बेउर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने बेऊर जेल कारा को कब्जे में लेने और कक्षपालों से मारपीट की थी. बता दें कि राजधानी पटना के बेउर जेल में अनंत सिंह के सेल का दरवाजा रात भर खुला रह गया था. जिसके बाद उनके समर्थकों द्वारा जेल के अंदर भारी हंगामा किया गया था. बीच-बचाव करने पहुंचे कक्षपाल भी घायल हो गए थे. जिसके बाद जेल अधीक्षक एवं जेल आईजी तथा कई पुलिस के वरीय अधिकारी जेल में पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
दूसरी जेल में शिफ्ट करने के निर्देश : पटना जिलाधिकारी के द्वारा जेल से 31 कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. ये बंदी बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने इन सभी 31 समर्थकों पर नामजद FIR दर्ज कराई गई है. इस मामले में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के अनवेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट किया गया था और तेजस्वी यादव से सवाल पूछा था.
''अब तो सवाल बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से है. क्या यहीं दिन देखने के लिए मोकामा की जनता राजद के टिकट से मुझे चुनकर विधानसभा भेजी है? मोकामा विधायक अनंत सिंह पर सरकार अपनी चुप्पी तोड़ें.'' - अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का ट्वीट