भोपाल/पटना: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही नेशनल सीनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन महिला और पुरुष वर्ग के आठ हीट इवेंट्स हुए, जिनमें से शाम को होने वाले फाइनल मैच के लिए तैराकों को चयनित किया गया है.
200 मीटर फ्रीस्टाइल में सिलेक्ट हुई महिलाओं की लिस्ट
महिला वर्ग की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में कर्नाटक की स्मृति, दिल्ली की भव्या, महाराष्ट्र की के निशा गुप्ता, हरियाणा की शिवानी कटारिया, कर्नाटक की खुशी दिनेश, असम की शिवांगी शर्मा, तमिलनाडु की स्वर्णा और गुजरात की निशा शर्मा फाइनल्स में पहुंची. वहीं, रिजर्व कैटेगरी में बिहार की माही और महाराष्ट्र की सिया शेट्टी हैं.
100 मीटर बटरफ्लाई रेस में चयनित तैराक
पुरुष वर्ग की 100 मीटर बटरफ्लाई रेस में कर्नाटक के तानिष, एसएससीबी के शिवाक्ष साहू, महाराष्ट्र के मिहिर, पुलिस सर्विस से साजन प्रकाश, आरएसपीबी से सुप्रिय मंडल, आरएसपीबी से सानू, असम से विक्रम और दिल्ली के प्रियांक राणा चयनित हुए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी में हरियाणा के हर्ष और कर्नाटक के रक्षित हैं. इसी के साथ महिला वर्ग की 100 मीटर बटरफ्लाई में असम की उत्तरा, कर्नाटक की शिवानी, छत्तीसगढ़ की सृष्टि नाग, हरियाणा की दिव्या, महाराष्ट्र की अपेक्षा, कर्नाटक की नीना, कर्नाटक से दामिनी और केरल से लियाना फातिमा उमर फाइनल में पहुंचीं. वहीं, रिजर्व कैटेगरी में महाराष्ट्र की साध्वी और तमिलनाडु की शक्ति बी हैं.
50 मीटर बैक स्ट्रोक में चुने गए ये तैराक
पुरुष वर्ग की 50 मीटर बैक स्ट्रोक में आरएसपीबी के सौम्यजीत, दिल्ली के तन्मय दास, एसएससीबी से मधु, कर्नाटक से श्रीहरि नटराज, कर्नाटक से रक्षित, दिल्ली के सिद्धांत, एसएससीबी से अरविंद मनी और महाराष्ट्र के सेजल चयनित हुए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी में आरएसपीबी से के. ओवैसउद्दीन और मध्य प्रदेश के नानक मूलचंदानी हैं. महिला वर्ग की 50 मीटर बैक स्ट्रोक में गोवा की श्रृंगी, तमिलनाडु से मीनाक्षी, महाराष्ट्र की ज्योत्सना, गुजरात की माना पटेल, कर्नाटक की रिद्धिमा, कर्नाटक की सुवाना, उड़ीसा से प्रत्याशा और आरएसपीबी की श्रेयन्ति फाइनल्स में पहुंची. वहीं, रिजर्व कैटेगरी में महाराष्ट्र की युगा और पंजाब की भवजोत कौर हैं.
100 मीटर फ्रीस्टाइल में शामिल लोग
पुरुष वर्ग की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में दिल्ली के विशाल गरेवाल, महाराष्ट्र के आरोन, आरएसपीबी के विराज प्रभु, एसएससीबी के आनंद, कर्नाटक के श्रीहरि नटराज, एसएससीबी से विनय, गुजरात के अंशुल कोठारी और कर्नाटक के पृथ्वी एम चयनित हुए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी में आरएसपीबी के सानू और दिल्ली के कुशाग्र हैं. इसी तरह मिक्स्ड 4×50 मीटर फ्रीस्टाइल में बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आरएसपीबी, केरल और गुजरात की टीम फाइनल्स में पहुंची.