पटना: बाढ़ के हसन चक गांव में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई. इस घटना में 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, 2 लोगों को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर 2 पक्ष आपस में भीड़ गए. इसके बाद जमकर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चली. साथ ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट पत्थर के साथ-साथ चाकूबाजी भी कर दिया, जिसमें एक महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल को इलाज के लिए बाढ़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने धर्मबीर यादव और सतीश यादव गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घायल महिला ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर पंचायत किया गया था. इसके बाद अमीन ने जमीन को दोनों पक्ष के बीच बांट दिया. उन्होंने बताया कि दर्जन भर लोग लाठी डंडे और चाकू लेकर मेरे घर पर चढ़ गए और मारपीट शुरू कर दिया, जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो चाकू से हमला कर घायल कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची बाढ़ थाने की पुलिस जख्मी के बयान के अधार पर मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.