पटना: नदी थाना (River Station Area) क्षेत्र के जेठूली घाट (Jethuli Ghat) पर शव जलाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ है. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस दौरान घाट पर फायरिंग भी हुई है.
ये भी पढ़ें- 10 लाख दहेज न देने पर महिला को 8 माह से घर में रखा कैद, खाना मांगने पर होती थी पिटाई
दाह संस्कार का विरोध
डीएसपी राजेश मांझी ने बताया कि जेठूली निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी, उसी का दाह संस्कार करने परिजन जेठूली घाट पर पहुंचे थे. शव पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने युवक का दाह संस्कार का विरोध करने लगे तभी बात बढ़ी और हंगामा शुरु हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा और फायरिंग भी हुई है.
ये भी पढ़ें- सुपौल: मेडिकल जांच के लिए सुपौल लाई गई अपह्रता, परिजनों ने मारपीट कर छुड़ाने का किया प्रयास
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है. गौरतलब है कि जेठूली घाट पर शव जलाने को लेकर हमेशा हंगामा होते रहता है.