पटना: बिहार के राजधानी पटना से स्कूल संचालक और अभिभावक के बीच मारपीट (Fight Between Parents) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो पटना बेउर थाना (Patna Beur Police Station) के हरनीचक स्थिति शिवम् कॉन्वेंट स्कूल का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अभिभावक छात्र के दसवीं की मार्क्स में गड़बड़ी की शिकायत लेकर गए थे. इस दौरान स्कूल संचालक मंटू शर्मा और उसके बेटे ने अभिभावकों के साथ मारपीट की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें - कम नंबर आए तो सड़क पर उतर गए नाराज छात्र, स्कूल निदेशक पर धांधली का आरोप
वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह काले सर्ट में संचालाक मंटू शर्मा के पुत्र द्वारा अभिभावक की बीच रोड पर पिटाई किया जा रहा है. इसी मारपीट के क्रम में अभिभावकों की संख्या बढ़ी तो वह उग्र हुए और फिर संचालक के बेटे की जमकर पिटाई कर दिया. बेउर पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. इस मामले में दोनों पक्ष ने लिखित शिकायत बेउर थाना में दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूल में गुरुवार को करीब 40 से 50 छात्र-छात्राएं नंबर कम आने पर अपने-अपने अभिभावक के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान जानकारी लेने के क्रम में तू-तू, मैं-मैं होते-होते विवाद इतना तूल पकड़ लिया की मारपीट होने लगा. स्कूल से बाहर तक मारपीट होती रही.
अभिभावकों का आरोप है कि हम लोगों से स्कूल के संचालक मंटू के द्वारा रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने के अलावे अतिरिक्त पैसा मांगा जा रहा था. जो नहीं देने पर हम लोगों के बच्चों का कम नंबर बोर्ड में भेजा गया. जबकि प्री बोर्ड में ही हमारे बच्चे के 80 से 90 प्रतिशत आता था. वहीं, फाइनल बोर्ड में 60 प्रतिशत से भी कम आया है. इससे हमलोगों के बच्चों के भविष्य अंधकार में चला गया. अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग मुंहमांगे पैसे दिये उनका सही नंबर आया है. जबकि वह पढ़ने में भी तेज नहीं है.
यह भी पढ़ें - CBSE 10th Result: पैसा लाओ नंबर पाओ! प्रिंसिपल का Audio Viral होने के बाद बवाल