ETV Bharat / state

पटना: परसा गांव में बोरिंग से खेत पटाने को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी, महिला समेत 6 जख्मी

नौबतपुर में बोरिंग से खेत पटाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान महिला समेत 6 लोग जख्मी हो गये हैं. जिसमें कुछ लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

patna
patna
author img

By

Published : May 6, 2021, 6:46 PM IST

पटना: प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर राज्य सरकार ने 15 मई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. इसके बावजूद अपराधिक घटनाएं अभी भी जारी है. वहीं, राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में दिनदहाड़े मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डॉक्टरों की बात को जरूर मानें पैरेंट्स- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक

पड़ोसियों के बीच चाकूबाजी और मारपीट
नौबतपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में गुरुवार को बोरिंग से खेत पटाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच चाकूबाजी और मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिये आनन-फानन में रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए एक पक्ष से रजनीश सिंह, अनीश कुमार और सुनैना देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से सुधीर सिंह, प्रिंस कुमार और शिव प्रसाद सिंह को हल्की चोट के कारण घर भेज दिया गया.

खेत पटाने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार परसा गांव के रजनीश सिंह और उसके पड़ोसी शिव प्रसाद सिंह के बीच बोरिंग से खेत पटाने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. इसी विवाद को लेकर शिव प्रसाद सिंह ने दो दिन पहले नौबतपुर थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद गुरुवार को दोपहर थाना में शिकायत करने को लेकर दोनों पक्ष में नोक-झोंक हुई.

नोक-झोंक के बाद मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता गया. इसी बीच दोनों तरफ से जमकर मारपीट और चाकूबाजी भी की गई. जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत 6 जख्मी हो गए. शिकायत करने दोनों पक्ष थाना पहुंचे, तो पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- पटना: तीन मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोना काल में ड्यूटी से गायब रहने का आरोप

“घटना की जानकारी हुई है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही फर्द बयान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी”- सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष

लिखित आवेदन के बाद कार्रवाई
घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. साथ ही दोनों पक्ष के तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है. लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना: प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर राज्य सरकार ने 15 मई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. इसके बावजूद अपराधिक घटनाएं अभी भी जारी है. वहीं, राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में दिनदहाड़े मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डॉक्टरों की बात को जरूर मानें पैरेंट्स- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक

पड़ोसियों के बीच चाकूबाजी और मारपीट
नौबतपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में गुरुवार को बोरिंग से खेत पटाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच चाकूबाजी और मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिये आनन-फानन में रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए एक पक्ष से रजनीश सिंह, अनीश कुमार और सुनैना देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से सुधीर सिंह, प्रिंस कुमार और शिव प्रसाद सिंह को हल्की चोट के कारण घर भेज दिया गया.

खेत पटाने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार परसा गांव के रजनीश सिंह और उसके पड़ोसी शिव प्रसाद सिंह के बीच बोरिंग से खेत पटाने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. इसी विवाद को लेकर शिव प्रसाद सिंह ने दो दिन पहले नौबतपुर थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद गुरुवार को दोपहर थाना में शिकायत करने को लेकर दोनों पक्ष में नोक-झोंक हुई.

नोक-झोंक के बाद मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता गया. इसी बीच दोनों तरफ से जमकर मारपीट और चाकूबाजी भी की गई. जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत 6 जख्मी हो गए. शिकायत करने दोनों पक्ष थाना पहुंचे, तो पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- पटना: तीन मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोना काल में ड्यूटी से गायब रहने का आरोप

“घटना की जानकारी हुई है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही फर्द बयान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी”- सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष

लिखित आवेदन के बाद कार्रवाई
घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. साथ ही दोनों पक्ष के तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है. लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.