पटना: मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन है. ऐसे में एक बार फिर से आरजेडी तेजस्वी यादव के सदन में पहुंचने की राह देखेगी. हालांकि, तेजस्वी यादव के सदन में पहुंचने की सूचना पार्टी ने अब तक नहीं दी है. लेकिन, उनके पहुंचने पर संशय बरकार है.
स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
पिछले चार दिनों के कार्यकाल में सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष ने विधान परिषद के बाहर धरना देकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की इस्तीफे की मांग भी की. वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने पर सवाल भी खड़े किए. एनडीए के कई मंत्रियों ने विपक्ष पर आरोप भी लगाया कि तेजस्वी यादव के नहीं होने से सदन की कार्यवाही में रुकावट पैदा हो रही है.
सरकार से मांगा जवाब
बता दें कि बीते चार दिनों में सदन में विपक्ष से राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे आदि कई नेताओं ने सरकार से बिहार में हुए आपदाओं पर जवाब मांगा है. उनका कहना था कि बिहार में सूखे से किसानों की समस्या बढ़ रही है, इस पर सरकार को शांत नहीं रहने देंगे, सरकार को इस पर जवाब देना होगा. वहीं, तेजस्वी यादव के सदन में नहीं पहुंचन से बीजेपी ने जमकर राजद पर तंज कसा है. भाजपा के कई नेताओं ने तो तेजस्वी के नहीं होने पर चिंता भी जताई है.