पटना: पिछले 5 दिनों से नगर निगम के दैनिक मजदूर हड़ताल पर हैं. इस कारण राजधानी में कूड़े-कचरों का अंबार लग गया है. सड़कों पर जमा कचरे के दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं, पीएमसीएच में 5 दिनों से जमा मेडिकल कचरे के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इससे कई तरह के इंफेक्शन होने का डर सता रहा है.
पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वॉर्ड, शिशु वॉर्ड के साथ-साथ अन्य कई वॉर्ड और पोस्टमार्टम रूम के बगल में ही मेडिकल कचरा जमा है. दूर दराज से पीएमसीएच में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों ने बताया कि कचरे के कारण काफी परेशानी हो रही है. दुर्गंध के कारण रहा नहीं जाता है, लेकिन क्या करें मरीज को इलाज की जरूरत है, इसीलिए रुके हुए हैं.
21 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग
बता दें कि पिछले 5 दिनों से पटना नगर निगम के दैनिक मजदूर अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिस कारण पूरे शहर में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. हड़ताल कर रहे दैनिक मजदूरों के पक्ष में नगर निगम भी है.