ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात से 15 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में 15 लोगों की मौत हो गई है. कैमूर जिला में 4 लोगों की वज्रपात के कारण मौत हो गई तो इसके अलावे पटना, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, नवादा, बांका और लखीसराय जिले में वज्रपात ने कहर बरपाया है.

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 12:38 AM IST

बिहार में ठनका से कई का मौत

पटनाः बिहार में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली आज कहर बनकर टूटा. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात ने दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली. प्रदेश में आकाशीय बिजली (ठनका) आफत बन कर गिरी है. वज्रपात गिरने अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

died people
मृतक

कैमूर से सबसे ज्यादा मौत
वज्रपात की चपेट में सबसे अधिक कैमूर जिला रहा. जहां, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ये सभी घटनाएं जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सोनहन, चांद , चैनपुर और भभुआ प्रखंड के बताए जा रहे हैं. जबकि घायलों में एक महिला, एक बच्चा और 3 युवक हैं. घायल 4 लोग चांद थाना अंतर्गत बहेरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि एक मृतक भी बहेरिया गांव का पारस बिन्द का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, एक घायल महिला चैनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

kaimur
घायलों को अस्पताल ले जाते परिजन

पटना जिला में दो की मौत
जबकि पटना जिला में वज्रपात गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. वज्रपात की घटना जिले के बिहटा और विक्रम में हुई है. इसके अलावे मोतिहारी, जहानाबाद और लखीसराय जिले में भी वज्रपात से अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

  • सचिवालय में वज्रपात, बाल-बाल बचे फिनांस अधिकारीhttps://t.co/yVzaY4gLzT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्वी चंपारण में तीन को मौत
वज्रपात से पूर्वी चंपारण जिले में एक व्यक्ति समेत दो बच्चियों की मौत हो गई. पहली घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है, जहां विंदवलिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुरवा गांव में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, तीसरी घटना जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की है. जहां, एक बच्ची की मौत वज्रपात की चपेट में आने से गांभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, बांका में दो लोगों की मौत हो गई है.

बिहार के विभिन्न जिलों में ठनका से कई लोगों की मौत

हिसुआ में वज्रपात का कहर, कई घायल
वहीं, नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति और दो मवेशियों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. बालकिशुन बिगहा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति बौधू यादव की मौत ईलाज के क्रम में हो गई. वहीं, धनवां गांव में वज्रपात से दो मवेशी की मौत हो गई. जबकि हिसुआ प्रखंड के उड़ासा गांव में वज्रपात के चपेट में आने से तीन महिलाएं घायल हो गई. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. दूसरी तरफ करमचक गांव में एक ही घर के 6 लोग घायल हो गए जबकि वज्रपात से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.

  • बाल बाल बचे JDU सांसद आरसीपी सिंह, गाड़ी के आगे गिरा ठनका https://t.co/9RKebaeEkA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः बिहार में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली आज कहर बनकर टूटा. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात ने दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली. प्रदेश में आकाशीय बिजली (ठनका) आफत बन कर गिरी है. वज्रपात गिरने अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

died people
मृतक

कैमूर से सबसे ज्यादा मौत
वज्रपात की चपेट में सबसे अधिक कैमूर जिला रहा. जहां, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ये सभी घटनाएं जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सोनहन, चांद , चैनपुर और भभुआ प्रखंड के बताए जा रहे हैं. जबकि घायलों में एक महिला, एक बच्चा और 3 युवक हैं. घायल 4 लोग चांद थाना अंतर्गत बहेरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि एक मृतक भी बहेरिया गांव का पारस बिन्द का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, एक घायल महिला चैनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

kaimur
घायलों को अस्पताल ले जाते परिजन

पटना जिला में दो की मौत
जबकि पटना जिला में वज्रपात गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. वज्रपात की घटना जिले के बिहटा और विक्रम में हुई है. इसके अलावे मोतिहारी, जहानाबाद और लखीसराय जिले में भी वज्रपात से अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

  • सचिवालय में वज्रपात, बाल-बाल बचे फिनांस अधिकारीhttps://t.co/yVzaY4gLzT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्वी चंपारण में तीन को मौत
वज्रपात से पूर्वी चंपारण जिले में एक व्यक्ति समेत दो बच्चियों की मौत हो गई. पहली घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है, जहां विंदवलिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुरवा गांव में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, तीसरी घटना जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की है. जहां, एक बच्ची की मौत वज्रपात की चपेट में आने से गांभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, बांका में दो लोगों की मौत हो गई है.

बिहार के विभिन्न जिलों में ठनका से कई लोगों की मौत

हिसुआ में वज्रपात का कहर, कई घायल
वहीं, नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति और दो मवेशियों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. बालकिशुन बिगहा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति बौधू यादव की मौत ईलाज के क्रम में हो गई. वहीं, धनवां गांव में वज्रपात से दो मवेशी की मौत हो गई. जबकि हिसुआ प्रखंड के उड़ासा गांव में वज्रपात के चपेट में आने से तीन महिलाएं घायल हो गई. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. दूसरी तरफ करमचक गांव में एक ही घर के 6 लोग घायल हो गए जबकि वज्रपात से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.

  • बाल बाल बचे JDU सांसद आरसीपी सिंह, गाड़ी के आगे गिरा ठनका https://t.co/9RKebaeEkA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Intro:


नवादा : जिले क़े हिसुआ थानाक्षेत्र में अलग -अलग जगहों पर हुए वज्रपात से जहां एक व्यक्ति और दो मवेशियों की मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी होने की सूचना है । बताया जाता है कि जहां वज्रपात से हिसुआ Body:प्रखंड क़े बालकिशुन बिगहा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति बौधू यादव की मौत ईलाज क़े लिए नवादा सदर अस्पताल ले जाने क़े क्रम में हो गया वहीं धनवां ग्राम निवासी प्यारे यादव के ज्ञान भारती स्कूल के बगल में वज्रपात होने से दो मवेशी कि मौत हो गया है जिसमें एक भैंस और एक गाय शामिल है । बारिश क़े समय खेत में घास चर रहा था तभी ब्रजपात से जानवरों की मौत हो गयी है ।
इधर हिसुआ प्रखंड क़े उड़ासा गांव में भी मंगलवार क़ो वज्रपात हुई जिसमें तीन महिला ब्रजपत के चपेट में आने से घायल हो गयी है जिसका इलाज हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में हो रहा है। जख्मी लोगों में राजिया देवी, अनीता देवी , लखिया देवी शामिल है । प्रखंड क़े करमचक ग्राम में एक ही घर क़े 6 लोग घायल हुए एवं ब्रजपत से मकान भी छतिग्रस्त हुआ है । घायलों में अंशु कुमारी , सूरज कुमार , धीरज कुमार , लक्ष्मी कुमारी , कुमारी दिव्या , रानी कुमारी शामिल है सभी हिसुआ अस्पताल में ईलाजरत है । घटना क़े बाद हिसुआ में कोहराम मचा है। परिजनों में ऊहापोह बनी है कुछ बताने में असहज महसूस कर रहे हैं ।Conclusion:
Last Updated : Sep 18, 2019, 12:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.