ETV Bharat / state

पटना: सेंधमारी कर ज्वेलरी दुकान से 15 लाख की चोरी - पटना ज्वेलरी दुकान चोरी की घटना न्यूज

बिहटा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 15 लाख की चोरी हुई है. चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

fifteen lakh stolen in jewelry shop in patna
fifteen lakh stolen in jewelry shop in patna
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 4:53 PM IST

पटना: जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ठंड के मैसम में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इस बार चोरों ने बिहटा थाना क्षेत्र में थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित अवध श्रेष्ठ मार्केट में आरण्य ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर चोरी कर ली. चोरों ने दुकान से करीब 15 लाख रुपये मुल्य के सोना, चांदी और कैश की चोरी की है.

"सोमवार की शाम 5 बजे दुकान बंद कर हम घर चले गए थे. लेकिन मंगलवार की सुबह में दुकान के बगल के दुकानदारों ने फोन कर बताया कि आपके दुकान में सेंधमारी हुई है. जल्दी से पहुंचे और दुकान खोलकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 20 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और 80 हजार रुपये नकद गायब थे. चोरों ने दुकान के पीछे वाले हिस्से का दिवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया था. इसकी सूचना मैंने स्थानीय थाने को दी है."- रवि कुमार सोनी, दुकान मालिक

fifteen lakh stolen in jewelry shop in patna
ज्वेलरी दुकान में चोरी

पुलिस पर आरोप
इसके अलावा पीड़ित दुकानदार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि थाना के बगल में इस तरह की घटना होना पुलिस की उपस्थिति पर शक पैदा कर रहा है. बिहटा चौक पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है. लेकिन पुलिस रात में सही तरीके से गस्ती नहीं करती है. अगर सही से पुलिस टीम गस्ती करती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती.

देखें वीडियो

'पुलिस की सुस्ती से चोरों को मनोबल बढ़ा'
बिहटा चौक पर ज्वेलरी दुकान से 15 लाख की चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. अन्य दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगया कि पुलिस की सुस्ती के कारण ही इन दिनों चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

'लिखित आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई'
इस घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है. हालांकि पीड़ित दुकानदार रवि कुमार सोनी के तरफ लिखित आवेदन अभी तक नहीं दी गई है. आवेदन आने के बाद पता चल सकेगा कि कितने लाख की चोरी हुई है. फिलहाल आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना: जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ठंड के मैसम में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इस बार चोरों ने बिहटा थाना क्षेत्र में थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित अवध श्रेष्ठ मार्केट में आरण्य ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर चोरी कर ली. चोरों ने दुकान से करीब 15 लाख रुपये मुल्य के सोना, चांदी और कैश की चोरी की है.

"सोमवार की शाम 5 बजे दुकान बंद कर हम घर चले गए थे. लेकिन मंगलवार की सुबह में दुकान के बगल के दुकानदारों ने फोन कर बताया कि आपके दुकान में सेंधमारी हुई है. जल्दी से पहुंचे और दुकान खोलकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 20 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और 80 हजार रुपये नकद गायब थे. चोरों ने दुकान के पीछे वाले हिस्से का दिवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया था. इसकी सूचना मैंने स्थानीय थाने को दी है."- रवि कुमार सोनी, दुकान मालिक

fifteen lakh stolen in jewelry shop in patna
ज्वेलरी दुकान में चोरी

पुलिस पर आरोप
इसके अलावा पीड़ित दुकानदार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि थाना के बगल में इस तरह की घटना होना पुलिस की उपस्थिति पर शक पैदा कर रहा है. बिहटा चौक पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है. लेकिन पुलिस रात में सही तरीके से गस्ती नहीं करती है. अगर सही से पुलिस टीम गस्ती करती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती.

देखें वीडियो

'पुलिस की सुस्ती से चोरों को मनोबल बढ़ा'
बिहटा चौक पर ज्वेलरी दुकान से 15 लाख की चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. अन्य दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगया कि पुलिस की सुस्ती के कारण ही इन दिनों चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

'लिखित आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई'
इस घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है. हालांकि पीड़ित दुकानदार रवि कुमार सोनी के तरफ लिखित आवेदन अभी तक नहीं दी गई है. आवेदन आने के बाद पता चल सकेगा कि कितने लाख की चोरी हुई है. फिलहाल आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 5, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.