पटना: जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ठंड के मैसम में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इस बार चोरों ने बिहटा थाना क्षेत्र में थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित अवध श्रेष्ठ मार्केट में आरण्य ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर चोरी कर ली. चोरों ने दुकान से करीब 15 लाख रुपये मुल्य के सोना, चांदी और कैश की चोरी की है.
"सोमवार की शाम 5 बजे दुकान बंद कर हम घर चले गए थे. लेकिन मंगलवार की सुबह में दुकान के बगल के दुकानदारों ने फोन कर बताया कि आपके दुकान में सेंधमारी हुई है. जल्दी से पहुंचे और दुकान खोलकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 20 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और 80 हजार रुपये नकद गायब थे. चोरों ने दुकान के पीछे वाले हिस्से का दिवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया था. इसकी सूचना मैंने स्थानीय थाने को दी है."- रवि कुमार सोनी, दुकान मालिक
पुलिस पर आरोप
इसके अलावा पीड़ित दुकानदार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि थाना के बगल में इस तरह की घटना होना पुलिस की उपस्थिति पर शक पैदा कर रहा है. बिहटा चौक पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है. लेकिन पुलिस रात में सही तरीके से गस्ती नहीं करती है. अगर सही से पुलिस टीम गस्ती करती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती.
'पुलिस की सुस्ती से चोरों को मनोबल बढ़ा'
बिहटा चौक पर ज्वेलरी दुकान से 15 लाख की चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. अन्य दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगया कि पुलिस की सुस्ती के कारण ही इन दिनों चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
'लिखित आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई'
इस घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है. हालांकि पीड़ित दुकानदार रवि कुमार सोनी के तरफ लिखित आवेदन अभी तक नहीं दी गई है. आवेदन आने के बाद पता चल सकेगा कि कितने लाख की चोरी हुई है. फिलहाल आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.