पटना: दूर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बरौनी से ग्वालियर (Barauni to Gwalior) के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन का परिचालन शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें - फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को मिली हरी झंडी, यहां देखें डिटेल
गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फस्टिवल स्पेशल का परिचालन 15 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा. ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को 07.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.05 बजे छपरा, 04.30 बजे सोनपुर, 04.42 बजे हाजीपुर, 05.20 बजे शाहपुर पटोरी रूकते हुए 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01902 बरौनी-ग्वालियर फस्टिवल स्पेशल का परिचालन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा. बरौनी से प्रत्येक शनिवार को 09.15 बजे प्रस्थान कर 10.15 बजे शाहपुर पटोरी, 11.00 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे सोनपुर, 13.00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
बात दें कि इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इस स्पेशल ट्रेन में ट्रेन में थर्ड एसी के एक, स्लीपर के 10 और जनरल के सात डिब्बे समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे के कारण 6 ट्रेनों का परिचालन किया रद्द, देखें सूची