पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल के बिचली मलाही गांव में उत्साह के साथ भाई-बहन का पावन त्योहार भाई दूज मनाया गया. इस दौरान बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना और सुख समृद्धि को लेकर पूजा पाठ की.
हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाईदूज मनाया जाता है. इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करती हैं. इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें तोहफा देते हैं.
भाई बहनों के लिए बेहद खास है त्योहार
रक्षाबंधन की तरह भाई दूज भी भाई बहनों के लिए बेहद खास त्योहार है. साथ ही इस दिन भाई-बहन मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करती है. फिर बहन अपने भाई को रोली और चावल का टीका लगाती है. इसके बाद भाई को पान, सुपारी और सूखा नारियल देती है. साथ ही बहन अपने भाई के हाथ में कलावा बांधती है और बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है.