पटनाः फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट बनी पटना की रूपाली भूषण अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिख रही है. इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. इसमें देश के सभी राज्यों से 5-5 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. फाइनल में 31 प्रतिभागी शामिल हैं. प्रतियोगिता अक्टूबर 2020 में ही शुरू हुई थी, इसके लिए शुक्रवार देर रात्री तक वोटिंग की आखिरी तारिख थी. अब इसका रिजल्ट जारी होने का समय काफी नजदीक आ गया है.
जेडी विमेंस कॉलेज से कर रही पढ़ाई
राजधानी पटना के दीघा क्षेत्र की रहने वाली रूपाली भूषण 2017 में मिस बिहार और 2020 में मिस झारखंड का खिलाब जीत चुकी है. वह चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी प्राथमिक शिक्षा पटना में ही हुई थी. 10वीं के लिए झारखंड चली गई थी और 12वीं की पढ़ाई पटना से हुई है. वर्तमान समय में वह पटना के जेडी विमेंस कॉलेज से दर्शन शास्त्र की छात्रा है.
'मिमिक्री करना है पसंद'
रूपाली भूषण के बॉलीवुड में किंग खान और प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण फेवरेट है. वह किंग खान के साथ काम करना पसंद करेंगी. इसके अलावा सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम करने की इच्छा जताई. उन्होंने बताया कि उन्हें हीरो-हीरोइन, टीवी कलाकार और कार्टून कलाकार की मिमिक्री करना पसंद है. साथ ही बॉली-बॉल खेलना भी पसंद है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में सबसे पहले राम बाबू को लगेगा कोरोना का टीका, जानिए दूसरा कौन
रूपाली भूषण बताती है कि उन्हें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है. फेमिना मिस इंडिया 2020 का विनर होगी तो वह अपने राज्य की संस्कृति और सभ्यता, जोकि अन्य राज्यों की तुलना में काफी समृद्ध है. इसको दुनिया भर में पहुंचाएगी.