पटना(बिहटा): बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने अपराधियों और शराब तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. छापेमारी अभियान में बिहटा में महिला वार्ड सदस्य संगीता देवी को गिरफ्तार किया गया है.
भोजपुर तक फैला था धंधा
संगीता देवी के पास से देसी रायफल और तस्करी की देसी शराब भी मिले हैं. दरअसल पुलिस को सूचना यह भी कि वार्ड सदस्य देसी शराब की फैक्ट्री चलाती है. शराब तस्करी का अवैध धंधा पटना ही नहीं भोजपुर तक फैला हुआ था.
हथियार भी बरामद
वहीं, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये वार्ड सदस्य संगीत देवी के यहां अवैध हथियार को लाया गया थ. जो किसी तरह से पुलिस को हथियार लाने के सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मौके से एक नलिया बन्दूक एवं तस्करी के लगभग 3 लीटर देसी शराब के साथ वार्ड सदस्य संगीत देवी को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
घटना की पुुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि कौरिया गांव में देसी शराब का कारोबार चल रहा था. मौके से एक देसी राइफल और तस्करी की 3 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई है.