पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया है. छात्र और नौजवान सहित पूरे बिहार वासियों को बजट से काफी उम्मीदें थी. बजट आने के बाद उद्यमियों ने कहा कि बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. वहीं, छात्रों और युवाओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में हमारे लिए कुछ भी नहीं है.
"बजट से हम सभी को काफी उम्मीदें थी. लेकिन कुछ खास बजट में देखने को नहीं मिला. छात्र और नौजवानों के लिए तो सरकार ने कुछ दिया ही नहीं. सरकार कहती है कि किसानों के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया है, लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है. सरकार पूंजीपतियों के लिए ही कार्य कर रही है."-संदीप सौरभ, राष्ट्रीय महासचिव, आइसा
ये भी पढ़ें- यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव
'बजट में छात्रों और नौजवानों के लिए सिर्फ जुमलेबाजी'
इसके अलावा छात्र नेता आकाश कश्यप ने कहा कि सरकार ने बजट में छात्रों और नौजवानों के लिए सिर्फ जुमलेबाजी दी है. सरकार ने वादा किया था रोजगार देने का, लेकिन इसके लिए सरकार प्रयासरत नहीं दिख रही है. सरकार सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए कार्य कर रही है. हमें सरकार से काफी उम्मीदें थी कि रोजगार के लिए और छात्रों के हित के लिए कुछ बजट निश्चित करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आने वाले समय में सभी छात्र संगठन मिलकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे और आंदोलन करेंगे.