पटना: बजट को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि यह बजट जन विरोधी बजट है. इससे गरीब किसान और मध्यम वर्ग के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए भी बजट में कुछ खास नहीं है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, तो केंद्र सरकार कुछ न कुछ बिहार के लिए विशेष देगी. लेकिन इस आम बजट ने बिहारियों को भी निराश किया है.
'शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ घोषणाएं'
फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि निश्चित तौर पर निजीकरण के लिए सरकार आगे बढ़ रही है और हर एक सेक्टर को निजी करने की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं इस बजट से कॉरपोरेट के लोगों को फायदा होगा. इसमें कहीं भी गांव के गरीब किसान और मध्यम वर्ग के लोगों को कोई लाभ नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार और महंगाई के मुद्दे पर बजट में कुछ नहीं है. शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर भी सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं हैं. जबकि जितनी राशि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलनी चाहिए. वह नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट रोजगार सृजन, आमदनी बढ़ाने और मंदी का मुकाबला करने वाला : सुशील मोदी
कॉरपोरेट घराने के लोगों को फायदा
फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि इस बजट से फिर से एक बार देश के लोग निराश हुए हैं और आम बजट में किसी को कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह बजट बड़े घरानों के लिए बनाया हुआ बजट है. इसका सीधा फायदा कॉरपोरेट घराने के लोगों को मिलेगा.