पटना: तेजस्वी यादव ने रालोसपा को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने रालोसपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा और प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा समेत 35 नेताओं को राजद में शामिल करा लिया है. इस पर पलटवार करते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि इनलोगों को पार्टी से जाने से पार्टी के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है.
'रालोसपा का इतिहास रहा है, जब-जब टूट हुई है. उपेन्द्र कुशवाहा और मजबूत हुए हैं और इसबार भी वहीं होगा. जिनके घर शीशे के होते हैं. उन्हें दूसरे पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. हमारे नेता उतना ही मजबूत हैं जितना पहले थे': फजल इमाम मल्लिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, रालोसपा
जानकारी के अनुसार कुशवाहा के नीतीश 'प्रेम' के कारण रालोसपा में भगदड़ मची हुई है. कुशवाहा को छोड़कर बाकी पूरी पार्टी का आरजेडी में विलय हो गया है.