पटना: जिले में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कृषि विधेयक की घोषणा से किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा. इस विधेयक के आने के बाद किसानों को फसल का एमएसपी मिलता रहेगा. इससे उनके फसल के मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सरकार फसलों को खरीद रही लगातार
प्रेम कुमार ने कहा कि कुछ लोग कृषि विधेयक को लेकर किसानों को बरगला रहे हैं, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि वे बिहार के किसान की ओर से इस विधेयक को लाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार सरकार किसानों के फसल खरीद रही है और इस बार भी गेहूं की मिनिमम सपोर्ट प्राइस से ज्यादा दाम पर खरीदारी की गई है.
ऊंचे दामों पर बेच सकते हैं उत्पादन
सरकार सहकारिता विभाग पैक्स के माध्यम से धान और गेहूं की खरीददारी करती है. वहीं किसानों को एमएसजी से ज्यादा मूल्य दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक आने के बाद किसान और ज्यादा सुखी संपन्न होंगे. इसके साथ ही प्रेम कुमार ने कहा कि किसान अपने मन मुताबिक ऊंचे दामों पर अपने उत्पादन को बेच सकते हैं.