पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड में कई जगहों पर पैक्स अध्यक्षों की मनमानी से इन दिनों किसान परेशान हैं. किसानों को कभी धान की नमी को लेकर परेशान किया जा रहा है तो कभी धान के वजन को लेकर धान की खरीदारी में अड़चनें आ रही है. जिससे कई पंचायतों में किसान परेशान हैं. धनरूआ प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में अब एक नया मामला आया है.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य से भटका सहकारिता विभाग, औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर किसान
धनरूआ के रघुनाथपुर गांव में किसानों को यह कहा जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष को जिन लोगों ने वोट नहीं दिया है उसके धान की खरीदारी नहीं की जाएगी. ऐसे में यहां के किसान परेशान (Farmers Upset Due To Non Purchase Of Paddy) और हताश हैं. जिसको लेकर किसान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी से इसकी शिकायत की है.
रघुनाथपुर गांव के किसानों ने कहा है कि पैक्स अध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि वे लोग उन्हें वोट नहीं किया है इसलिये उनलोगों की धान की खरीदारी नहीं की जाएगी. किसानों ने कहा कि व्यापारियों के धान की खरीदारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में जब फोन के जरिए पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे धान की खरीदारी कर रहे हैं.
बता दें कि एक माह पहले जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार जिले भर में धान की खरीदारी शुरू हो गई है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में पैक्सों की मनमानी के कारण किसान परेशान और हताश है. किसानों के सामने धान की खरीदारी में कई तरह की अड़चनें सामने आ रहे हैं. जिससे रघुनाथपुर गांव में किसान परेशान हैं.
जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष झा ने पैक्स को साफ चेतावनी दी है कि किसानों को उनके धान की खरीदारी करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अगर पैक्स अध्यक्ष मनमानी करते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'रघुनाथपुर गांव में धान की खरीदारी हो रही है. कुछ किसानों की धान खरीदारी नहीं हो पाई है, लेकिन समय के अनुसार सभी किसानों की धान की खरीदारी हो जाएगी. कुछ किसान राजनीति करने में जुटे हुए हैं.'- राकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष, नदवा पंचायत
ये भी पढ़ें:नालंदा में धान खरीद में देरी से किसान परेशान, राइस मिल पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP