ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में नीलगाय का आतंक, किसान हैं परेशान - Nilgai terror in masaurhi

मसौढ़ी में किसानों को नीलगाय के आतंक से जूझना पड़ रहा है. झुंड में आकर नीलगाय फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन नीलगाय के तांडव से मुक्ति के लिए किसान जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाकर थक गए हैं . कोई सुध लेने वाला नहीं है.

masaurhi
नीलगाय
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 2:44 AM IST

पटना: मसौढ़ी में नीलगाय खेत में लहराती फसलों को बर्बाद कर रही हैं. नीलगाय झुंड में पहुंचकर खेत में लगी फसल को भारी नुकसान पहुंचा रही है. इनके आतंक से किसान कई फसलों को बोना छोड़ दिए हैं.

फसल को निवाला कर रहे हैं नीलगाय
किसानों की माने तो फसलों को फूल तैयार होता भी नहीं है कि नीलगाय का निवाला बन जाता है. खाने से ज्यादा इनके पैरों से फसल की बर्बादी हो रही है. फसल को बचाना है तो किसानों को अपने खेतों में जाल लगाकर और जागरण कर फसल को बचाने की मजबूर हो गए है. तभी फसल बच पाएगी अन्यथा फसल बचाना मुश्किल हो गया है.

देखें रिपोर्ट

नीलगाय से परेशान किसान
वन्य प्राणी होने की वजह से नीलगाय को कोई मार नहीं सकता है. ऐसे में आखिर किसान करे तो क्या करें ? बताया जाता है कि यह समस्या किसी एक गांव के किसान की नहीं है बल्कि मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में हैं. नीलगाय सब्जी की खेती और इन दिनों धान की फसल को बर्बाद कर रही है.

प्रशासन ने अभी तक लिया सुध
नीलगाय के आतंक से मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में किसानों की परेशानी बढ़ गई है. वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा कर थक चुके है. बावजूद अभी तक किसानों को इससे कोई राहत नहीं मिल पाया है.
धनरूआ के नदवां में इन दिनों ज्यादातर नीलगाय देखने को मिल रही है. जहां सैकड़ो की संख्या मे नीलगाय झूंड के झूंड देखने को मिल रही है.

पटना: मसौढ़ी में नीलगाय खेत में लहराती फसलों को बर्बाद कर रही हैं. नीलगाय झुंड में पहुंचकर खेत में लगी फसल को भारी नुकसान पहुंचा रही है. इनके आतंक से किसान कई फसलों को बोना छोड़ दिए हैं.

फसल को निवाला कर रहे हैं नीलगाय
किसानों की माने तो फसलों को फूल तैयार होता भी नहीं है कि नीलगाय का निवाला बन जाता है. खाने से ज्यादा इनके पैरों से फसल की बर्बादी हो रही है. फसल को बचाना है तो किसानों को अपने खेतों में जाल लगाकर और जागरण कर फसल को बचाने की मजबूर हो गए है. तभी फसल बच पाएगी अन्यथा फसल बचाना मुश्किल हो गया है.

देखें रिपोर्ट

नीलगाय से परेशान किसान
वन्य प्राणी होने की वजह से नीलगाय को कोई मार नहीं सकता है. ऐसे में आखिर किसान करे तो क्या करें ? बताया जाता है कि यह समस्या किसी एक गांव के किसान की नहीं है बल्कि मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में हैं. नीलगाय सब्जी की खेती और इन दिनों धान की फसल को बर्बाद कर रही है.

प्रशासन ने अभी तक लिया सुध
नीलगाय के आतंक से मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में किसानों की परेशानी बढ़ गई है. वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा कर थक चुके है. बावजूद अभी तक किसानों को इससे कोई राहत नहीं मिल पाया है.
धनरूआ के नदवां में इन दिनों ज्यादातर नीलगाय देखने को मिल रही है. जहां सैकड़ो की संख्या मे नीलगाय झूंड के झूंड देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.