पटनाः बिहार के पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया. लोग आजादी का जश्न मनाने में जुटे रहे, इसी बीच अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तरह मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड में किसानों ने आजादी मार्च निकाला गया. 'कॉर्पोरेट भगाओ, बीजेपी हटाओ, किसान बचाओ' का नारा दिया गया.
यह भी पढ़ेंः Independance Day 2023: मसौढ़ी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न कार्यालय व संस्थानों में ध्वजारोहण
पटना में आजादी मार्च का आयोजनः मसौढ़ी और धनरूआ में 'संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ के नारों के साथ आखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्य सड़क पर उतरे. किसान मोर्चा के आह्वान पर जगह-जगह पर किसानों का आजादी मार्च का आयोजन किया गया. पूरे शहर में इसे घुमाया गया.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजीः धनरूआ में किसानों ने पत्थरट गांव ,मधुबन और तेतरी समेत कई गांव होते हुए यह आजादी मार्च का आयोजन किया. मार्च का नेतृत्व कर रहे किसान नेता निरंजन वर्मा ने कहा 'किसानों को इन कॉर्पोरेट के गुलामी से आजादी दिलानी होगी. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
"सरकार की कई योजनाएं इन कॉर्पोरेट वालों के कारण दम तोड़ रही है. ऐसे में खेती-किसानी संकट में आ गए हैं. बड़े-बड़े कॉर्पोरेट घराने के लोग नहीं चाहते हैं कि किसान खेती करें. उनकी जमीन को वह खरीद लेना चाहते हैं ताकि अपने हिसाब से वह रसायनिक युक्त खेती कर सकें." - निरंजन वर्मा, किसान नेता
"अखिल भारतीय किसान महासभा और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मसौड़ी एवं धनरूआ में किसानों का आज़ादी मार्च का आयोजन किया गया है. संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ के साथ-साथ कॉर्पोरेट भगाओ, भाजपा हटाओ, किसान बचाओ के बुलंद नारों के साथ गांव गांव में लोग मार्च कर रहे हैं." -कामरेड वीरेंद्र प्रसाद, धनरूआ