पटना: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने 29 दिसंबर को राजभवन मार्च का आह्वान किया है. इसके तहत बिहार के कई किसान संगठन के नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंचने लगे हैं. राजभवन मार्च में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धावले, पंजाब के किसान आंदोलन के नेता जगमोहन सिंह, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक कुमार सहित कई किसान नेता शामिल होंगे.
अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव रामधार सिंह ने बताया कि 'बिहार के कई किसान संगठन मंगलावर को राजभवन मार्च में भाग लेंगे. दिल्ली में चल रही है किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे देश के किसान खड़े हैं और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की तैयारी भी हो चुकी है. इसी कड़ी में सरकार को जगाने के लिए कल राजभवन मार्च किया जाएगा.'- रामधार सिंह, राज्य सचिव, अखिल भारतीय किसान महासभा
सरकरा के खिलाफ विरोध
'पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से 12 बजे राजभवन मार्च की शुरुआत होगी. भाजपा बार-बार कहती है कि यह किसानों का आंदोलन नहीं किया उन्हें कल राजभवन मार्च के दौरान पता चल जाएगा कि ये किसानों का मार्च है या किसी और का. तीनों कृषि विरोधी काले कानून के खिलाफ पूरे देश के किसान काफी आक्रोशित हैं सरकार से मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले.'- रामधार सिंह, राज्य सचिव, अखिल भारतीय किसान महासभा