ETV Bharat / state

Patna News: धनरूआ में भूख हड़ताल पर बैठे किसान, भारतमाला सड़क कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण में अनियमितता का विरोध

पटना जिला अंतर्गत धनरूआ में भारतमाला सड़क कॉरिडोर (Bharatmala Road Corridor In Patna) के लिए भूमि अधिग्रहण में अनियमितता को लेकर पूरे किसानों ने भूख हड़ताल किया है. किसानों का कहना है कि भू अर्जन पदाधिकारी ने उचित मुआवजा दिए बिना ही भूमि अधिग्रहण कर लिया है. जिसके लिए हमलोग धनरूआ अंचल कार्यालय के पास विरोध में धरना पर बैठे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

धनरूआ में भारतमाला सड़क कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण
धनरूआ में भारतमाला सड़क कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 2:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड में सैकडों किसानों ने भूख हड़ताल किया है. प्रखंड स्थित कई इलाकों में भारतमाला सड़क योजना अंतर्गत कई जगह पर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके लिए सैकड़ों किसानों के भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है. आरोप है कि इसके तहत किसानों को जमीन अधिग्रहित करने के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसके विरोध में नाराज किसानों ने भूख हड़ताल किया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसान, प्रशासन को दी आत्मदाह की चेतावनी

भूमि अधिग्रहण का विरोध: धनरूआ अंचल अंतर्गत कई किसानों के खेत भारतमाला सड़क कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित किए हैं. जबकि किसानों का कहना है कि इसके मुताबिक हमलोगों को मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. इसी कारण से सैकडो किसान यहां अंचल कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं. दरअसल जयनगर, दरभंगा से आमस, औरंगाबाद तक भारतमाला योजना के अंतर्गत सड़क कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है. जिसके लिए लगातार भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा सैकड़ों किसानों के भूमि अधिग्रहित किए जा रहे हैं.

किसान मोर्चा ने दी आंदोलन की धमकी: भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा हमलोगों को जमीन अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. इसलिए हमलोगों ने विरोध मार्च निकाला है. समय समय पर हमलोग सरकार के खिलाफ जुलूस निकाल रहे हैं. इन सबके बाद भी हमलोगों की बात नहीं सुनी गई. तब हमलोगों ने आजिज होकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे हैं. बताया जाता है कि धनरूआ प्रखंड और फतुहा प्रखंड के सैकडों किसान धनरूआ अंचल पर सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनलोगों का कहना है कि सरकार जल्द ही किसानों की आवाज को सुने नहीं तो हमलोग मुआवजे के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे.

मुआवजा दे सरकार: किसान नेता उमेश शर्मा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में अधिकारी व्याप्त अनियमितता बरत रहे हैं. धनरूआ के नोनिया बीघा गांव में सैकड़ों ऐसे किसान हैं. जिसके कई तरह के कागजात नहीं है. उन सभी के जमीन को भी जबरदस्ती अधिग्रहित कर रहे हैं. किसानों की जब तक आवाज नहीं सुनी जाएगी, तब तक यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा.

"भूमि अधिग्रहण में अधिकारी व्याप्त अनियमितता बरत रहे हैं. धनरूआ के नोनिया बीघा गांव में सैकड़ों ऐसे किसान हैं. जिसके कई तरह के कागजात नहीं है. उन सभी के जमीन को भी जबरदस्ती अधिग्रहित कर रहे हैं. किसानों की जब तक आवाज नहीं सुनी जाएगी, तब तक यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा" :-उमेश शर्मा, किसान नेता, संयुक्त किसान मोर्चा, धनरूआ

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड में सैकडों किसानों ने भूख हड़ताल किया है. प्रखंड स्थित कई इलाकों में भारतमाला सड़क योजना अंतर्गत कई जगह पर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके लिए सैकड़ों किसानों के भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है. आरोप है कि इसके तहत किसानों को जमीन अधिग्रहित करने के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसके विरोध में नाराज किसानों ने भूख हड़ताल किया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसान, प्रशासन को दी आत्मदाह की चेतावनी

भूमि अधिग्रहण का विरोध: धनरूआ अंचल अंतर्गत कई किसानों के खेत भारतमाला सड़क कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित किए हैं. जबकि किसानों का कहना है कि इसके मुताबिक हमलोगों को मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. इसी कारण से सैकडो किसान यहां अंचल कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं. दरअसल जयनगर, दरभंगा से आमस, औरंगाबाद तक भारतमाला योजना के अंतर्गत सड़क कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है. जिसके लिए लगातार भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा सैकड़ों किसानों के भूमि अधिग्रहित किए जा रहे हैं.

किसान मोर्चा ने दी आंदोलन की धमकी: भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा हमलोगों को जमीन अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. इसलिए हमलोगों ने विरोध मार्च निकाला है. समय समय पर हमलोग सरकार के खिलाफ जुलूस निकाल रहे हैं. इन सबके बाद भी हमलोगों की बात नहीं सुनी गई. तब हमलोगों ने आजिज होकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे हैं. बताया जाता है कि धनरूआ प्रखंड और फतुहा प्रखंड के सैकडों किसान धनरूआ अंचल पर सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनलोगों का कहना है कि सरकार जल्द ही किसानों की आवाज को सुने नहीं तो हमलोग मुआवजे के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे.

मुआवजा दे सरकार: किसान नेता उमेश शर्मा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में अधिकारी व्याप्त अनियमितता बरत रहे हैं. धनरूआ के नोनिया बीघा गांव में सैकड़ों ऐसे किसान हैं. जिसके कई तरह के कागजात नहीं है. उन सभी के जमीन को भी जबरदस्ती अधिग्रहित कर रहे हैं. किसानों की जब तक आवाज नहीं सुनी जाएगी, तब तक यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा.

"भूमि अधिग्रहण में अधिकारी व्याप्त अनियमितता बरत रहे हैं. धनरूआ के नोनिया बीघा गांव में सैकड़ों ऐसे किसान हैं. जिसके कई तरह के कागजात नहीं है. उन सभी के जमीन को भी जबरदस्ती अधिग्रहित कर रहे हैं. किसानों की जब तक आवाज नहीं सुनी जाएगी, तब तक यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा" :-उमेश शर्मा, किसान नेता, संयुक्त किसान मोर्चा, धनरूआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.