ETV Bharat / state

पटनाः उड़ीसा से दिल्ली निकाला किसानों का कारवां पहुंचा मसौढ़ी - farmer against agriculture law

कृषि कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में विरोध जारी है. जबकि दिल्ली बार्डर पर किसान लगातार डटें हुए है. वहीं अब उड़ीसा के किसान संगठन भी लोगों को जागरूक करते हुए दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं.

किसान संगठन
किसान संगठन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:33 PM IST

पटनाः कृषि कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन के लिए उड़ीसा से दिल्ली जा रहे किसानों का कारवां मसौढ़ी पहुंचा. उड़ीसा से किसान विभिन्न राज्यों के किसानों को जागरूक करते हुए दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं. यह किसान आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले किसान मार्च के लिए किसानों को एकजुट होने का आहवान कर रहे हैं.

किसानों से दिल्ली चलने का आह्वान
किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए उड़ीसा से सैकड़ों किसानों का जत्था किसान चेतना यात्रा के तहत विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर लोगों को एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं. उड़ीसा के किसान नेता के नेतृत्व में किसान चेतना यात्रा की शुरुआत की गयी है. किसानों को दिल्ली चलने का आह्वान किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

किसान संगठनों ने किया स्वागत

आगामी 26 जनवरी को राजघाट पर किसान मार्च के लिए बिहार के गया, पटना, आरा, रोहतास और कैमूर के मोहनिया होता हुआ, किसानों का जत्था यूपी की सीमा में प्रवेश करेगा. किसानों का कारवां मसौढ़ी पहुंचने पर विभिन्न जगहों पर किसान संगठनों ने किसान चेतना यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- किशनगंज में 4 दिनों से जारी है राष्ट्रीय किसान मोर्चा का प्रदर्शन, कृषि कानून को वापस लेने की मांग

किसान 55 दिनों से दिल्ली बार्डर पर पहुंचा है 55 से अधिक किसान शहीद हो चुके लेकिन सरकार की नींद नहीं खुली है. सरकार बोल रही है यह पंजाब के किसान का आंदोलन है, हरियाणा के किसान का आंदोलन है, नक्सालाइट इसमें घूसे हैं. हम दिखाना चाहते हैं कि हम अंहिसा के रास्ते पर लड़ेगें और जीतेंगे-अक्षय सिंह, संजोयक, किसान चेतना यात्रा, उड़ीसा

पटनाः कृषि कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन के लिए उड़ीसा से दिल्ली जा रहे किसानों का कारवां मसौढ़ी पहुंचा. उड़ीसा से किसान विभिन्न राज्यों के किसानों को जागरूक करते हुए दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं. यह किसान आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले किसान मार्च के लिए किसानों को एकजुट होने का आहवान कर रहे हैं.

किसानों से दिल्ली चलने का आह्वान
किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए उड़ीसा से सैकड़ों किसानों का जत्था किसान चेतना यात्रा के तहत विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर लोगों को एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं. उड़ीसा के किसान नेता के नेतृत्व में किसान चेतना यात्रा की शुरुआत की गयी है. किसानों को दिल्ली चलने का आह्वान किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

किसान संगठनों ने किया स्वागत

आगामी 26 जनवरी को राजघाट पर किसान मार्च के लिए बिहार के गया, पटना, आरा, रोहतास और कैमूर के मोहनिया होता हुआ, किसानों का जत्था यूपी की सीमा में प्रवेश करेगा. किसानों का कारवां मसौढ़ी पहुंचने पर विभिन्न जगहों पर किसान संगठनों ने किसान चेतना यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- किशनगंज में 4 दिनों से जारी है राष्ट्रीय किसान मोर्चा का प्रदर्शन, कृषि कानून को वापस लेने की मांग

किसान 55 दिनों से दिल्ली बार्डर पर पहुंचा है 55 से अधिक किसान शहीद हो चुके लेकिन सरकार की नींद नहीं खुली है. सरकार बोल रही है यह पंजाब के किसान का आंदोलन है, हरियाणा के किसान का आंदोलन है, नक्सालाइट इसमें घूसे हैं. हम दिखाना चाहते हैं कि हम अंहिसा के रास्ते पर लड़ेगें और जीतेंगे-अक्षय सिंह, संजोयक, किसान चेतना यात्रा, उड़ीसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.