पटना: बिहार सरकार का कृषि विभाग कई योजनाओं में किसान को अनुदान देकर आर्थिक सहायता पहुंचाता रहा है. इस बार भी रबी का मौसम है कई योजनाओं के कृषि इनपुट अनुदान को लेकर कृषि विभाग आवेदन ले रहा था. लेकिन कृषि विभाग के डीबीटी साइट में तकनीकी खराबी होने के कारण पूरे बिहार से किसान का आवेदन नहीं हो सका. वहीं, आवेदन की अंतिम 23 दिसंबर 2020 भी निकल गया. इससे किसान काफी परेशान है.
बिहार में नई सरकार गठन के बाद बीज अनुदान सहित कई कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करना था, लेकिन विभागीय साइट ने किसानों की परेशानी बढ़ाई है. इसको लेकर कृषि विभाग के प्रधान सचिव एन सरवन ने प्रतिक्रिया दी है.
आवेदन की बढ़ाई जाएगी तिथि
'तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है. इसकी सूचना विभाग को है और तकनीकी टीम इसको ठीक करने में लगी है. जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा और विभागीय अधिकारी के बैठक के बाद आवेदन की तिथि भी बढ़ाई जाएगी. किसान को किसी भी तरह का दिक्कत हम नहीं होने देंगे. उन्हें विभाग के सभी योजनाओं का लाभ देने की कोशिश की जा रही है.'- एन सरवन, प्रधान सचिव, कृषि विभाग
विभाग का लगाना होता है चक्कर
बता दें कि भले ही विभागीय अधिकारी किसान के कृषि इनपुट अनुदान योजनाओं को लेकर या विभाग के साइट को लेकर कुछ भी दावा कर लें. लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार के किसान अभी भी सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाते हैं. लेकिन उन्हें कई योजनाओं का पता तक नहीं होता है. देखना यह है कि तकनिकी खराबी के कारण जो किसान कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन नहीं कर सके. उन्हें विभाग मौका देकर अनुदान देता है या नहीं.