ETV Bharat / state

पूर्णिया: डीजल और लॉकडाउन रिटर्न ने तोड़ी किसानों की कमर, 'भगवान' से आखिरी उम्मीद - पीएम मोदी

किसान कहते हैं कि पीएम मोदी ने सरकार में आते ही अच्छे दिनों के वायदे किए थे. लेकिन मौजूदा वक्त में डीजल की कीमतों ने जो आसमानी छलांग लगाई है, उससे किसानों का भरोसा टूट रहा है. 2014 में जिस डीजल की कीमत में 57 रुपये थी. आज उसकी कीमत 80 रुपए के आस-पास पंहुच गई है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:43 PM IST

पूर्णिया: डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच लॉकडाउन रिटर्न ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. दोहरी मार धान की खेती करने वाले किसानों के लिए दोहरी मुसीबत लेकर आया है. एक महीने के भीतर डीजल की कीमतों में हुई 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी फसलों की जुताई और बुआई में लगे किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. इस साल जिला कृषि विभाग ने 95 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य रखा है. हालांकि जैसे मौजूदा हालात हैं, कोई आसमानी करिश्मा ही कृषि विभाग को उसके लक्ष्य तक पहुंचा सकता है.

95 हजार हेक्टेयर में की जाती है धान की खेती
खरीफ फसलों में किसान सबसे अधिक खेती धान की करते हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 95000 हेक्टेयर में धान की खेती की जाती है. वहीं उत्पादन की बात करें तो यह आंकड़ा 2 लाख 85 हजार टन को छू जाता है. हालांकि इस वित्तीय वर्ष यह तस्वीर बिल्कुल जुदा होगी. जैसी विषम परिस्थितियां किसानों के सामने बन पड़ी हैं, गुजरे सालों से कहीं ज्यादा लक्ष्य से पिछड़ने के आसार बन पड़े हैं.

purnea
धान रोपनी करती महिला किसान

डीजल ने बिगाड़ा किसानों का बजट
दरअसल, ऐसा इसलिए भी है कि धान की खेती करने वाले किसानों को पल-पल पैसे की जरूरत पडती है। पहले खेतों की जुताई, बोआई, निंदाई और फिर ठीक इसके बाद खाद -बीज से लेकर कटाई तक में अच्छा-भला कॉस्ट किसानों के सर एक बड़ा बोझ बनकर आता है। पट्टे पर खेत लेकर धान की खेती करने वाले किसान बजापते इसके लिए या तो सगे-संबंधियों से या फिर बैंक ऋण लेते हैं। इसके लिए किसान पूर्व से ही एक बजट बनाकर चलते हैं। मगर इस बार डीजल की आसमान छूती कीमतों ने किसानों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.

purnea
धान की खेती

धान पर डीजल और लॉकडाउन की डबल मार
किसान श्री सम्मान से सम्मानित किसान कहते हैं कि पीएम मोदी ने सरकार में आते ही अच्छे दिनों के वायदे किए थे. लेकिन मौजूदा वक्त में डीजल की कीमतों ने जो आसमानी छलांग लगाई है, उससे किसानों का भरोसा टूट रहा है. 2014 में जिस डीजल की कीमत में 57 रुपये थी. आज उसकी कीमत 80 रुपए के आस-पास पंहुच गई है. ऊपर से लॉकडाउन के भार ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. मक्के की क्षति से उबरे भी नहीं थे कि धान की खेती के लिए पैसों की जुगाड़ बड़ी चुनौती बन गई. कुछ यही वजह भी है कि धान की रोपनी इस बार देरी से शुरू हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीजल की बढ़ती कीमतों से किसानों की जेबें ढ़ीली
श्री नगर प्रखंड के किसान याघवेंद्र प्रसाद चौधरी कहते हैं कि धान पानी की फसल होती है. अच्छी बारिश हो तब भी कम से कम 5-7 दफे पटवन की जरूरत होती है. एक बार में एक एकड़ में पानी लगने में करीबन 8 घण्टें लग जाते हैं. इसमें 16-18 लीटर डीजल की खपत होती है. इस हिसाब से एक एकड़ में धान की फसल तैयार करने में करीबन 85 लीटर डीजल की जरूरत बनती है. वहीं धान रोपनी से पहले खेतों की 5 जुताई करनी होती है. जिसमें प्रति एकड़ 30 लीटर तक के डीजल कॉस्ट का खर्च आता है. वहीं लिहाजा डीजल की आसमान छूती कीमतों न धान की खेती से मिलने वाले मुनाफे से मक्के की क्षति की भरपाई के बची-कूची उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

purnea
धान की खेती

देव इंद्र पर टिकी किसानों की आखिरी उम्मीद
कसबा प्रखंड स्थित खेतों में अच्छे फसल की कामना में पारंपरिक धान रोपनी गीत गाकर भगवान इंद्र को मनाया जा रहा है. धान रोपनी गीत गाकर सरकार पर व्यंग करती महिलाएं कहती हैं, यूं तो आम तौर पर प्रसन्न बारिश के लिए ग्रामीण महिलाएं धान रोपनी के समय पारंपरिक गीत गाकर इंद्र देव को मनाती हैं. मगर डीजल की कीमतों में जिस तरह से आग लगी. देव इंद्र के सिवाए दूसरा कोई सहारा नहीं.

purnea
शिला देवी, किसान

धान रोपनी पर कोरोना ग्रहण
ईटीवी भारत के हाथ लगे आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की मार धान रोपनी के लक्ष्य पर साफ देखा जा सकता है. गुजरे साल की तरह ही इस वर्ष भी धान रोपनी का लक्ष्य 95 हजार हेक्टेयर पर ही सिमट कर रह गया. गौरतलब हो कि विभाग पिछले साल इसी लक्ष्य का 65 फीसद हिस्सा ही कवर कर पाई थी.

सभी 14 प्रखण्डों के प्रखंडवार धान रोपनी का लक्ष्य...
क्र.सप्रखंड लक्ष्य अबतक
1.पूर्णिया पूर्व6800 1300
2.कसबा48501012
3.जलालगढ़ 46751200
4. के. नगर 68001320
5. बनमनखी103301200
6. धमदाहा92401985
7. भवानीपुर5456 980
8.रुपौली 75761100
9. बिकोठी 72201025
10. डगरुआ68501500
11. बायसी 64252350
12. अमौर9515 2150
13. बैसा 59552203
14. श्री नगर3300885

पूर्णिया: डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच लॉकडाउन रिटर्न ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. दोहरी मार धान की खेती करने वाले किसानों के लिए दोहरी मुसीबत लेकर आया है. एक महीने के भीतर डीजल की कीमतों में हुई 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी फसलों की जुताई और बुआई में लगे किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. इस साल जिला कृषि विभाग ने 95 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य रखा है. हालांकि जैसे मौजूदा हालात हैं, कोई आसमानी करिश्मा ही कृषि विभाग को उसके लक्ष्य तक पहुंचा सकता है.

95 हजार हेक्टेयर में की जाती है धान की खेती
खरीफ फसलों में किसान सबसे अधिक खेती धान की करते हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 95000 हेक्टेयर में धान की खेती की जाती है. वहीं उत्पादन की बात करें तो यह आंकड़ा 2 लाख 85 हजार टन को छू जाता है. हालांकि इस वित्तीय वर्ष यह तस्वीर बिल्कुल जुदा होगी. जैसी विषम परिस्थितियां किसानों के सामने बन पड़ी हैं, गुजरे सालों से कहीं ज्यादा लक्ष्य से पिछड़ने के आसार बन पड़े हैं.

purnea
धान रोपनी करती महिला किसान

डीजल ने बिगाड़ा किसानों का बजट
दरअसल, ऐसा इसलिए भी है कि धान की खेती करने वाले किसानों को पल-पल पैसे की जरूरत पडती है। पहले खेतों की जुताई, बोआई, निंदाई और फिर ठीक इसके बाद खाद -बीज से लेकर कटाई तक में अच्छा-भला कॉस्ट किसानों के सर एक बड़ा बोझ बनकर आता है। पट्टे पर खेत लेकर धान की खेती करने वाले किसान बजापते इसके लिए या तो सगे-संबंधियों से या फिर बैंक ऋण लेते हैं। इसके लिए किसान पूर्व से ही एक बजट बनाकर चलते हैं। मगर इस बार डीजल की आसमान छूती कीमतों ने किसानों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.

purnea
धान की खेती

धान पर डीजल और लॉकडाउन की डबल मार
किसान श्री सम्मान से सम्मानित किसान कहते हैं कि पीएम मोदी ने सरकार में आते ही अच्छे दिनों के वायदे किए थे. लेकिन मौजूदा वक्त में डीजल की कीमतों ने जो आसमानी छलांग लगाई है, उससे किसानों का भरोसा टूट रहा है. 2014 में जिस डीजल की कीमत में 57 रुपये थी. आज उसकी कीमत 80 रुपए के आस-पास पंहुच गई है. ऊपर से लॉकडाउन के भार ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. मक्के की क्षति से उबरे भी नहीं थे कि धान की खेती के लिए पैसों की जुगाड़ बड़ी चुनौती बन गई. कुछ यही वजह भी है कि धान की रोपनी इस बार देरी से शुरू हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीजल की बढ़ती कीमतों से किसानों की जेबें ढ़ीली
श्री नगर प्रखंड के किसान याघवेंद्र प्रसाद चौधरी कहते हैं कि धान पानी की फसल होती है. अच्छी बारिश हो तब भी कम से कम 5-7 दफे पटवन की जरूरत होती है. एक बार में एक एकड़ में पानी लगने में करीबन 8 घण्टें लग जाते हैं. इसमें 16-18 लीटर डीजल की खपत होती है. इस हिसाब से एक एकड़ में धान की फसल तैयार करने में करीबन 85 लीटर डीजल की जरूरत बनती है. वहीं धान रोपनी से पहले खेतों की 5 जुताई करनी होती है. जिसमें प्रति एकड़ 30 लीटर तक के डीजल कॉस्ट का खर्च आता है. वहीं लिहाजा डीजल की आसमान छूती कीमतों न धान की खेती से मिलने वाले मुनाफे से मक्के की क्षति की भरपाई के बची-कूची उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

purnea
धान की खेती

देव इंद्र पर टिकी किसानों की आखिरी उम्मीद
कसबा प्रखंड स्थित खेतों में अच्छे फसल की कामना में पारंपरिक धान रोपनी गीत गाकर भगवान इंद्र को मनाया जा रहा है. धान रोपनी गीत गाकर सरकार पर व्यंग करती महिलाएं कहती हैं, यूं तो आम तौर पर प्रसन्न बारिश के लिए ग्रामीण महिलाएं धान रोपनी के समय पारंपरिक गीत गाकर इंद्र देव को मनाती हैं. मगर डीजल की कीमतों में जिस तरह से आग लगी. देव इंद्र के सिवाए दूसरा कोई सहारा नहीं.

purnea
शिला देवी, किसान

धान रोपनी पर कोरोना ग्रहण
ईटीवी भारत के हाथ लगे आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की मार धान रोपनी के लक्ष्य पर साफ देखा जा सकता है. गुजरे साल की तरह ही इस वर्ष भी धान रोपनी का लक्ष्य 95 हजार हेक्टेयर पर ही सिमट कर रह गया. गौरतलब हो कि विभाग पिछले साल इसी लक्ष्य का 65 फीसद हिस्सा ही कवर कर पाई थी.

सभी 14 प्रखण्डों के प्रखंडवार धान रोपनी का लक्ष्य...
क्र.सप्रखंड लक्ष्य अबतक
1.पूर्णिया पूर्व6800 1300
2.कसबा48501012
3.जलालगढ़ 46751200
4. के. नगर 68001320
5. बनमनखी103301200
6. धमदाहा92401985
7. भवानीपुर5456 980
8.रुपौली 75761100
9. बिकोठी 72201025
10. डगरुआ68501500
11. बायसी 64252350
12. अमौर9515 2150
13. बैसा 59552203
14. श्री नगर3300885
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.