पटनाः बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन किसी न किसी की हत्या हो ही रही है. एक बार फिर एक किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead In Patna) करने का मामला सामने आया है. पूरी घटना राजधानी पटना से सटे दुल्हीनबाजार थाना क्षेत्र (Dulhin bazar police station) के महुआबीघा की है. जहां अहले सुबह एक किसान अपने खेत का पटवन कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों उन्हें अपनी गोली का निशना बना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः राजधानी पटना में रंग कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक इस घटना में मृतक किसान का बेटा जितेंद्र कुमार बाल-बाल बच गया. जबकि वो भी खेत में ही पिता के साथ काम कर रहा था. किसान की पहचान दुल्हीनबाजार के महुआबीघा गांव निवासी सुदामा यादव के रूप में हुई है. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक को मारी गोली, स्थानीय लोगों ने घेरकर आरोपी को दबोचा
मृतक के बेटे जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह में उसके पिताजी और वो दोनों खेत में पटवन कर रहे थे. इसी दौरान बाइकसवार कुछ लोग आए और उसके पिता को गोलियों से मार डाला. लेकिन उस घटना में वो बच गया. लेकिन अपराधी जाते-जाते उसे भी जान से मारने की धमकी दे कर फरार हो गए. बेटे ने बताया कि उन लोगों से पहले भी विवाद हुआ था.
वहीं, इस पूरे मामले पर दुल्हीनबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के महुआबीघा गांव में एक किसान की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं आया है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिरकार किसान की गोली से मौत हुई है या किसी और चीज से. मृतक किसान पूर्व में माले पार्टी का कार्यकर्ता थे. लेकिन वर्तमान में किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP