ETV Bharat / state

रिमझिम हत्याकांड मामला: पुलिस की थ्योरी पर परिजनों ने उठाए सवाल, बहन बोली- पैसे के लेन-देन में हुई है हत्या - patna crime news

पटना में हुए रिमझिम हत्याकांड मामला (Rimjhim murder case) में पुलिस के खुलासे के बाद मृतका की बहन ने सवाल खड़े किए हैं. मृतका की बहन ने कहा है कि पैसे के लेन-देन में रिमझिम की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र की कहानी गलत है. पढ़ें पूरी खबर.

रिमझिम हत्याकांड मामला
रिमझिम हत्याकांड मामला
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:44 AM IST

पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों हुए रिमझिम हत्याकांड मामला (Rimjhim Murder Case) का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अब इस हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा बतायी गयी हत्या की वजह पर सवाल (Question On Cause Of Murder) खड़े किए गये हैं. मृतका की बहन ने इस मामले में सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें:रिमझिम हत्याकांड का खुलासा, 4 लाख की सुपारी लेकर 6 लोगों ने घटना को दिया अंजाम

मृतका की बहन ने तंत्र-मंत्र की बात को नकारते हुए आरोपित पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि रिमझिम कोई तंत्र-मंत्र नहीं करती थी. तंत्र-मंत्र वाली बात पूरी तरह से झूठी है. असल में हत्या की सही वजह रुपये है. शनिवार को गाजीपुर में रिमझिम चतुर्वेदी का श्राद्ध कर्म था. मृतका की बहन डॉ. श्वेता पाठक ने बताया कि रोहित सिंह काफी शातिर है. वह मेरी बहन से काफी रुपये ठग चुका है और उसमें उसकी दोस्त पूनम भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि रिमझिम को रोहित दीदी बोलता था. पिछले 2 साल से उससे राखी बंधवाया करता था. परिवार में और घर पर उसका आना-जाना था. डॉ. श्वेता का दावा है कि बिजनेस करने के नाम पर अब तक रोहित एक करोड़ से ज्यादा रुपये ले चुका है. ये रुपये उसने कभी भी वापस नहीं किए. इसी वजह से रिमझिम की गोली मारकर हत्या की गयी है.

रिमझिम की बहन ने बताया कि पूनम ने भी रिमझिम से जुलाई में 27 लाख रुपये लिए थे. उस वक्त रोहित ने 10 लाख रुपये लिए थे. छठ पूजा के बाद भी रोहित ने काफी रुपये लिए. इस बात के सबूत हैं. जिसे पुलिस के सामने लाया जायेगा. अपने खुलासे में पटना पुलिस ने रोहित की महिला दोस्त की बात को मान कर तंत्र-मंत्र की बात कह दी. पूनम का भी रिमझिम के घर आना-जाना था. दोस्ताना संबंध होने की वजह से पूनम का बेटा बहन के घर 15 दिनों तक लगातार रहा है.

श्वेता पाठक ने बताया कि मैं पैसे की लेनदेन की सबूत पुलिस को दूंगी. कब-कब और किस-किस को पैसा दिया गया है. वहीं इस संबंध में एएसपी ने जानकारी दी है कि इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, हालांकि केस अभी बंद नहीं हुआ है. पैसे लेनदेन का अगर सबूत है तो वह पुलिस को मृतका के परिजन दें, उस बिंदु पर भी जांच की जायेगी.

गौरतलब है कि 24 नवंबर को पटना के नौबतपुर इलाके से रिमझिम का शव बरमाद किया गया था. रिमझिम 23 नवंबर को रोहित का कॉल आने के बाद सहदेव महतो मार्ग स्थित अपने पार्लर से निकली थी. जमीन दिखाने के नाम पर उन्हें ले जाया गया था. इसके बाद ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

ये भी पढ़ें:पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, मंगलवार देर शाम घर से निकली थी रिमझिम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों हुए रिमझिम हत्याकांड मामला (Rimjhim Murder Case) का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अब इस हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा बतायी गयी हत्या की वजह पर सवाल (Question On Cause Of Murder) खड़े किए गये हैं. मृतका की बहन ने इस मामले में सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें:रिमझिम हत्याकांड का खुलासा, 4 लाख की सुपारी लेकर 6 लोगों ने घटना को दिया अंजाम

मृतका की बहन ने तंत्र-मंत्र की बात को नकारते हुए आरोपित पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि रिमझिम कोई तंत्र-मंत्र नहीं करती थी. तंत्र-मंत्र वाली बात पूरी तरह से झूठी है. असल में हत्या की सही वजह रुपये है. शनिवार को गाजीपुर में रिमझिम चतुर्वेदी का श्राद्ध कर्म था. मृतका की बहन डॉ. श्वेता पाठक ने बताया कि रोहित सिंह काफी शातिर है. वह मेरी बहन से काफी रुपये ठग चुका है और उसमें उसकी दोस्त पूनम भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि रिमझिम को रोहित दीदी बोलता था. पिछले 2 साल से उससे राखी बंधवाया करता था. परिवार में और घर पर उसका आना-जाना था. डॉ. श्वेता का दावा है कि बिजनेस करने के नाम पर अब तक रोहित एक करोड़ से ज्यादा रुपये ले चुका है. ये रुपये उसने कभी भी वापस नहीं किए. इसी वजह से रिमझिम की गोली मारकर हत्या की गयी है.

रिमझिम की बहन ने बताया कि पूनम ने भी रिमझिम से जुलाई में 27 लाख रुपये लिए थे. उस वक्त रोहित ने 10 लाख रुपये लिए थे. छठ पूजा के बाद भी रोहित ने काफी रुपये लिए. इस बात के सबूत हैं. जिसे पुलिस के सामने लाया जायेगा. अपने खुलासे में पटना पुलिस ने रोहित की महिला दोस्त की बात को मान कर तंत्र-मंत्र की बात कह दी. पूनम का भी रिमझिम के घर आना-जाना था. दोस्ताना संबंध होने की वजह से पूनम का बेटा बहन के घर 15 दिनों तक लगातार रहा है.

श्वेता पाठक ने बताया कि मैं पैसे की लेनदेन की सबूत पुलिस को दूंगी. कब-कब और किस-किस को पैसा दिया गया है. वहीं इस संबंध में एएसपी ने जानकारी दी है कि इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, हालांकि केस अभी बंद नहीं हुआ है. पैसे लेनदेन का अगर सबूत है तो वह पुलिस को मृतका के परिजन दें, उस बिंदु पर भी जांच की जायेगी.

गौरतलब है कि 24 नवंबर को पटना के नौबतपुर इलाके से रिमझिम का शव बरमाद किया गया था. रिमझिम 23 नवंबर को रोहित का कॉल आने के बाद सहदेव महतो मार्ग स्थित अपने पार्लर से निकली थी. जमीन दिखाने के नाम पर उन्हें ले जाया गया था. इसके बाद ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

ये भी पढ़ें:पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, मंगलवार देर शाम घर से निकली थी रिमझिम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.