पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण से अबतक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की राशि मृतकों के परिजनों को देने के लिए निर्गत किया है.
इनमें एक मृतक के परिजन को पहले ही ₹4 लाख रूपये की राशि दी जा चुकी है. शेष 12 मृतक के परिजनों को राशि जल्द से जल्द देने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर उनके परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया था. बिहार में अब तक 2511 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें इलाज के बाद 702 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1796 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सबसे अधिक दिल्ली से आये लोग संक्रमित
बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं और उनमें से 1599 अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें सबसे अधिक दिल्ली से 393, महाराष्ट्र से 362, हरियाणा से 128, गुजरात से 256, उत्तर प्रदेश से 80, पश्चिम बंगाल से 74, राजस्थान से 83, तेलंगाना से 72 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं.