पटना: अपराधियों ने बुधवार रात दवा व्यवसायी वीरेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर मृतक वीरेंद्र की पत्नी रिंकू देवी ने पटना के शास्त्री नगर थानाध्यक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.
थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप
रिंकू ने शास्त्री नगर थानेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले रंगदारी की मांग को लेकर उनके पति वीरेंद्र पर अपराधियों ने गोलियां चलाई थी. इस मामले की लिखित शिकायत भी उन्होंने शास्त्री नगर थाने में दर्ज करायी थी, लेकिन घटना पर थानाध्यक्ष ने अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. रिंकू देवी ने कहा कि उस घटना के ठीक एक महीने बाद उसके पति वीरेंद्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
अपराधियों ने पहले भी किया था जानलेवा हमला
रिंकू बताती हैं कि पिछले माह से उनके घर के नजदीक आश्रम गली के रहने वाले कुछ युवकों ने उसके पति से रंगदारी की डिमांड की थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने वीरेंद्र पर कई राउंड फायरिंग भी की थी. हालांकि, इस घटना में वीरेंद्र बाल-बाल बच गए थे. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जब वीरेंद्र ने पटना के शास्त्री नगर थाने में करने गए तो शास्त्री नगर थानेदार ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेने के कुछ दिन बाद उन लोगों को छोड़ दिया.
रिंकू देवी ने कहा कि उस घटना के एक महीने बीत जाने के बाद अपराधियों ने बुधवार को दवा व्यवसायी को कॉल करके बुलाया और आईजीआईएमएस के गेट संख्या 2 पर गोली मारकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उन अपराधियों पर मुक्कमल कार्रवाई करती तो आज उसका पति जिंदा होता.
'क्या इसीलिए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट दिया था, जब लोग चैन से अपना व्यवसाय भी नहीं कर सकते तो आखिर किस बात के लिए नीतीश कुमार ने जनता से वोट मांगा था'.- रिंकू देवी, मृतक की पत्नी
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने आईजीआईएमएस गेट संख्या दो पर स्थित पिंटू होटल के संचालक पिंटू को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोपालगंज: जमीन विवाद में दवा व्यवसायी समेत दो को मारी गोली, गोरखपुर रेफर