पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को जांच के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. वह कंकड़बाग के बहादुरपुर में स्थित परीक्षा केंद्र में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के द्वितीय पाली में शामिल हुआ था.
पकड़े जाने के बाद फर्जी परीक्षार्थी ने स्वीकार किया कि वह राकेश कुमार के बदले परीक्षा देने आया था. उसका नाम विक्रम कुमार है. वह नालंदा के अशोकनगर का रहने वाला है.
35 केंद्रों पर ली जा रही परीक्षा
फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पटना के 35 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है.