पटना: पुलवामा घटना के बाद से ही पाकिस्तान को लेकर राजनीति बयानबाजी खत्म नहीं हो रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ विनोद शर्मा ने शनिवार को एयर स्ट्राइक मामले को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि कांग्रेसी नेताओं के स्टैंड से सेना का मनोबल गिरा है. कांग्रेस में बहुत जल्द भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने वाली है. सेना के सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल करना पाकिस्तान परस्ती झलकता है. एक देशभक्त पार्टी से उपर होता है. कांग्रेस में मौजूद देशभक्त बहुत जल्द पार्टी से किनारा लेंगे.
कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है
बता दें कि बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस लगातार सरकार से सबूत मांग रही है. इसके चलते कांग्रेस के अंदर ही घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनोद शर्मा ने पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए कहा कि मुझे कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है.