ETV Bharat / state

केके पाठक का खौफ! आगमन से पहले बेतिया बीआरसी में एक्सपार्यड दवाओं को किया गया नष्ट - albendazole tablets destroyed in bettiah

Expired Medicines Destroyed In Bettiah: एसीएस केके पाठक के बेतिया जाने की खबर मिलते ही शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप हैं. संसाधन केंद्र में कतिपय कर्मियों ने भारी मात्रा में एल्बेंडाजोल की गोलियां को भवन के पीछे गड्ढा खोदकर डाल दिया जिसका वीडियो वायरल हो गया है. ऐसी चर्चा है कि यह दवाई स्कूल के बच्चों को बांटने के लिए आई थी. पढ़ें पूरी खबर.

केके पाठक का खौफ
केके पाठक का खौफ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 10:55 AM IST

बेतिया: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बेतिया आगमन की खबर मिलते ही मझौलिया प्रखंड संसाधन केंद्र में कतिपय कर्मियों ने भारी मात्रा में एल्बेंडाजोल की गोलियों को भवन के पीछे गड्ढा खोदकर डाल दिया. रात के अंधेरे में गड्ढा खोदकर दवाइयों को सुपर्द खाक करने का वीडियो वायरल हो गया है.

बच्चों को बांटने के लिए आई थी दवा: ऐसी चर्चा है कि यह दवाई स्कूल के बच्चों को बांटने के लिए आई थी. जो दवा बच्चों को नहीं दी गई और रखे-रखे एक्सपायरर्ड हो गई. चोरी छिपे भारी मात्रा में सरकारी दवाओं को मिट्टी के अंदर डालने की तस्वीर मझौलिया प्रखंड बीआरसी की है.

स्थानीय लोगों का बयान: इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब एक दर्जन कार्टन में भरी एल्बेंडाजोल की सरकारी टेबलेट्स को गड्ढा खोदकर मिट्टी से ढक देना संदेह उत्पन्न करता है. इस बाबत जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. बताया गया कि दवाइयों को सीएचसी मझौलिया द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वितरित करने के लिए निर्गत किया गया था. बताते चलें कि एल्बेंडाजोल टेबलेट विभिन्न प्रकार के परजीवी कृमियों के संक्रमण के उपचार के लिये किया जाता है.

2021 की एक्सपायर्ड दवाएं : दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बेतिया पहुंचे हैं. मझौलिया में निरिक्षण के भय से इन दवाइयों को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी है. जांच पर मामले का खुलासा होगा. हालांकि बीआरसी के एक कर्मी ने बताया कि वर्ष 2021 की एक्सपायरी दवाएं है, जिन्हें नष्ट किया गया है.

पढ़ें: Patna News: शिक्षकों के बाद अब शिक्षा विभाग के कर्मियों पर नजर, ट्रांसफर को लेकर KK पाठक का नया फरमान

बेतिया: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बेतिया आगमन की खबर मिलते ही मझौलिया प्रखंड संसाधन केंद्र में कतिपय कर्मियों ने भारी मात्रा में एल्बेंडाजोल की गोलियों को भवन के पीछे गड्ढा खोदकर डाल दिया. रात के अंधेरे में गड्ढा खोदकर दवाइयों को सुपर्द खाक करने का वीडियो वायरल हो गया है.

बच्चों को बांटने के लिए आई थी दवा: ऐसी चर्चा है कि यह दवाई स्कूल के बच्चों को बांटने के लिए आई थी. जो दवा बच्चों को नहीं दी गई और रखे-रखे एक्सपायरर्ड हो गई. चोरी छिपे भारी मात्रा में सरकारी दवाओं को मिट्टी के अंदर डालने की तस्वीर मझौलिया प्रखंड बीआरसी की है.

स्थानीय लोगों का बयान: इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब एक दर्जन कार्टन में भरी एल्बेंडाजोल की सरकारी टेबलेट्स को गड्ढा खोदकर मिट्टी से ढक देना संदेह उत्पन्न करता है. इस बाबत जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. बताया गया कि दवाइयों को सीएचसी मझौलिया द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वितरित करने के लिए निर्गत किया गया था. बताते चलें कि एल्बेंडाजोल टेबलेट विभिन्न प्रकार के परजीवी कृमियों के संक्रमण के उपचार के लिये किया जाता है.

2021 की एक्सपायर्ड दवाएं : दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बेतिया पहुंचे हैं. मझौलिया में निरिक्षण के भय से इन दवाइयों को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी है. जांच पर मामले का खुलासा होगा. हालांकि बीआरसी के एक कर्मी ने बताया कि वर्ष 2021 की एक्सपायरी दवाएं है, जिन्हें नष्ट किया गया है.

पढ़ें: Patna News: शिक्षकों के बाद अब शिक्षा विभाग के कर्मियों पर नजर, ट्रांसफर को लेकर KK पाठक का नया फरमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.