पटनाः बिहार समेत पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है. सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोविड वैक्सीन लें. ताकि हर्ड इम्यूनिटी की मदद से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग सके. लेकिन वैक्सीन लेने के बाद तबीयत बिगड़ने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वैक्सीन लेने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल
"बड़ी संख्या में लोग अपना कोविड वैक्सीनेशन करा रहे हैं. संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने और लोगों की जान बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन लेना अत्यंत जरूरी है. वैक्सीन में कहीं कोई परेशानी नहीं है. कई बार यह शंका हो जाती है कि वैक्सीन लेने के बाद कोई व्यक्ति संक्रमित हो गया. ऐसा इसलिए होता है कि वैक्सीन लेने दौरान आप ज्यादा भीड़-भाड़ का हिस्सा बने हों. लेकिन आपको यह तय करना जरूरी है कि वैक्सीनेशन के वक्त आपको कोरोना संक्रमण नहीं है. इस मंसूबे में संक्रमित व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लेना चाहिए कि वैक्सीन लेने से उसकी जान बच सकती है, या फिर वह जल्दी ठीक हो सकता है. पहले से संक्रमित व्यक्ति के वैक्सीन लेने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ सकती है. यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि बंद कमरे या फिर सेंटर्ड एसी वाले हॉल में वैक्सीन लेने के लिए ज्यादा देर तक इंतजार करने के कारण भी व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो सकता है. ध्यान रखा जाना चाहिए कि वैक्सीनेशन खुले और हवादार कमरे में की जाए.-"डॉ दिवाकर तेजस्वी, मेडिकल एक्सपर्ट
इसे भी पढ़ेंः अपनों का दर्द भूल दूसरों के आंसू पोछते हैं ये नर्सें, इनकी कहानियां सुन रो देंगे आप